विधायक कप के ग्रांड फिनाले में आतंक इलेवन पिपरिया और अंकित इलेवन करनपुर के बीच मैच हुआ, जिसमें अंकित इलेवन करनपुर विधायक कप में प्रथम विजेता का खिताब हासिल किया, आतंक इलेवन पिपरिया द्वितीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर विजयपाल सिंह ने प्रथम विजेता अंकित इलेवन पिपरिया को 55000 की राशि एवं कब देकर बधाइयां शुभकामनाएं दी, एवं द्वितीय स्थान पर आतंक इलेवन पिपरिया को ₹25000 की राशि एवं कप देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य मेहमान दर्शन सिंह चौधरी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, सविता दीवान शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेश पटेल, मंडल अध्यक्ष ललित पटेल, मंडल महामंत्री शरद कुमार दुबे, , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनीत भार्गव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार दुबे, भाजपा नेता मनीष जैन, राघवेंद्र आचार्य, कमलेश आचार्य, मंडल मंत्री भारत रघुवंशी, हिम्मत कुशवाहा, ठाकुर भगवान सिंह सरपंच बमारी,
उपस्थित रहे,
कार्यक्रम के आयोजक सचिन ठाकुर ने बताया विधायक कप में सभी भाग लेने वाली टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया साथ ही यह बड़ी खुशी की बात है कि अपने परफॉर्मेंस की दम पर पिपरिया और करणपुर फाइनल तक पहुंची जिसमें करणपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो पिपरिया ने दूसरा, हमारे कार्यक्रम में आए सभी अतिथि एवं दर्शकों का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं।