भोपाल – विद्या भारती मध्य भारत प्रांत भोपाल की योजनानुसार सात दिवसीय नवीन आचार्य शिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि भोजपुर ग्राम भारती जिला रायसेन और नर्मदापुरम जिले के नव चयनित आचार्य दीदियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सरस्वती शिशु मन्दिर गोविन्द नगर (बनखेड़ी) में योग्य शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। 04 जून सायं से 12 जून प्रात: तक शिशु शिक्षा, विद्या भारती का लक्ष्य, शिशु मन्दिर योजना एक परिचय,शिक्षण कौशल, संपर्क संवाद,हमारी वन्दना,प्रार्थना, सांस्कृतिक जीवन मूल्यों की शिक्षा, भारतीय शिक्षा दर्शन,पंचकोशी शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण, शैक्षिक क्षेत्र की चुनौतियां एवं हमारी भूमिका आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी और चर्चा की जाएगी।प्रात: 5 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10 बजे तक विविध गतिविधियों,सत्रों के माध्यम से शारीरिक कार्यक्रम,शिक्षण गतिविधि,विमर्स,चर्चा सत्र,स्वाध्याय,खेल एवं भारत मां की आरती कार्यक्रम प्रतिदिन नियमित रूप से किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में विभाग और प्रांतीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वर्ग के संरक्षक सुजीत शर्मा, जिला सचिव द्वय दौलत सिंह ठाकुर, सतीश जी राय , वर्ग संयोजक एवं मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, महाप्रबंधक चरणसेवक प्रजापति,जिला समिति के पदाधिकारी, संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य एवं स्थानीय कार्य कर्ता बन्धु उपस्थित रहेंगे।