
ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी नगरपालिका द्वारा नगरपालिका के सामने आज स्वच्छता संदेश देने स्वच्छता वाहन रैली निकाली गई नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले,सभापति राकेश जाधव द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया,नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा अब हर वार्ड में कचरा गाड़ी पहुंच रही हे अब हमारा दायित्व है की कचरा कचरा गाड़ी में ही डाल कर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करे।
सभापति राकेश जाधव ने कहा की अब पर्याप्त वाहन होने से हर वार्ड में कचरा वाहन जा रहे हे बाजार क्षेत्र में दो टाइम कचरा कलेक्शन हो रहा हे व्यापारी भाईयो से निवेदन हे की दुकान बंद करने के पूर्व कचरा गाड़ी या डस्टबिन में ही डाले ताकि हमारा शहर सुंदर और स्वच्छ दिख सके। इस रैली में 25 कचरा आटो स्वच्छता का संदेश देने शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे गैरीज तक पहुंची ।साथ में मनीष ठाकुर ,राकेश मालवीय,नफीस सिदक्की ,जगदीश पटेल , कृपाल चौहान मौजूद रहे ।
