वार्ड 32 में बढ़ रहीं हैं बीमारियाँ,मदरसा फ़ैज़ुल कुरआन ख़ुदाबक्श मेमोरियल में सेठा कैंसर हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।

चिकित्सक बोले हटना चाहिए कचराघर नहीं तो लोगों को हो सकता है नुकसान,

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
जिला मुख्यालय नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 32 खोजनपुर में लगातार दमा,पेट और चर्म रोग के रोगियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए सेठा मल्टीस्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल की टीम ने मोमिनपुरा स्थित मदरसा फ़ैज़ुल कुरआन ख़ुदाबक्श में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।शिविर में 300 वार्ड वासियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया,लेकिन चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि शिविर में सबसे अधिक मरीज़ पेट,श्वास और चर्म रोगों से ग्रस्त पाए गए।जिनमें महिलाओं,बच्चों,और बुजुर्गों,की संख्या ज्यादा थी,चिकित्सकों की टीम में वरिष्ठ चिकित्सक सेठा हॉस्पिटल के डायरेक्टर सर्जन डॉक्टर अतुल सेठा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुचि सक्सेना,डॉक्टर निशांत मिश्रा,श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभोर दुबे,डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।समाज सेवा में अग्रणी मदरसा फ़ैज़ुल कुरान ख़ुदाबक्श मेमोरियल के संचालक असलम ख़ान भारतीय ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार कचरा घर की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है बीमारियां पेंठ बना रही हैं, जो काफ़ी चिंता का विषय है, हम लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। शिविर में युवा नेता एवं समाजसेवी इमरान मिर्जा,सोहेल खान,रेहान मिर्जा,मोहम्मद उमर ख़ान,इंजीनियर मोहम्मद फारुक ख़ान,रुबीना कुरैशी,ज़ैनब असलम ख़ान, हेमंत मेहरा,मोइन खान,शाकिर शाह, सोनू ख़ान मौजूद रहे।

इनका कहना है,
नर्मदापुरम में लगातार पेट की बीमारियों के मरीजों में बढ़ोतरी पाई जा रही है,साँथ ही साँस से जुड़ी परेशानियों से लोग पीड़ित हैं,उसमें सबसे बड़ा हिस्सा दूषित पानी का और हवा में घुल रहे धुएं का है,प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए खोजनपुर में स्थित कचरा घर को शहरी क्षेत्र से दूर करना चाहिए ताकि लोगों को इस तरीके की बीमारियों से बचाया जा सके अगर इसे यहां से दूर नहीं किया गया तो आगामी समय में इसका बहुत विपरीत परिणाम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।
(डायरेक्टर सेठा मल्टी स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल एवं वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डॉक्टर अतुल सेठा नर्मदापुरम)

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)