इटारसी वार्ड 23 बालाजी मंदिर के पास बन रही सड़क का निरीक्षण करने नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ,सभापति पार्षद राकेश जाधव पहुंचे ,नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा शहर में विकास कार्य तेजी से चल रहे हे हमारी प्राथमिकता शहर में चौड़ी और सुंदर सड़के है ताकि हमारा इटारसी शहर सुंदर और व्यवस्थित हो सके।सभापति राकेश जाधव ने कहा की विधायक निधि व नपा निधि से हमारे वार्ड में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हे जिसमे नागरिक भी अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हे, आगे भी वार्ड में अन्य विकास कार्य किए जायेंगे साथ में विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, डब्लू यादव,गौरव बड़कुर ,शंकर तिवारी सहित वार्ड के नागरिक मौजूद रहे ।