ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम वार्ड 32 के युवाओं ने समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक सेठा मल्टी स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम के डायरेक्टर डॉक्टर अतुल सेठा का पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
क्या कहाना है क्षेत्र वासियों का।
युवा भाजपा नेता इमरान मिर्जा ने बताया कि हमारे क्षेत्र खोजनपुर वार्ड 32 के निवासी क्षेत्र के कचरा घर (ट्रेचिंग ग्राउंड)से बहुत परेशान थे,महिलाएं,बच्चे, और बुजुर्गों का ट्रेचिंग ग्राउंड से आने वाली बदबू और निकलने वाले धुएं के कारण जीना मुहाल था। लगातार पूरे शहर का कचरा इसी क्षेत्र में फैंका जाता है जिससे कचरे का पर्वत नुमा ढेर लग जाता है और उसमे आग लगने से धुआं इतना उठता था की आस पास रहने वालों का दम घुटता था।
बीमारियां बना रही थीं पैंठ।
इमरान मिर्ज़ा ने बताया की हमारे क्षेत्र के रेहवासियों में स्वास,एवं पेट,के रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी,कारण सिर्फ क्षेत्र में स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड था,कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी बीमारियां पैंठ बनाती जा रही थी,तब डॉक्टर अतुल सेठा सर ने हमारे क्षेत्र में निरंतर निशुल्क हेल्थ चेकअप के जरिए लोगों का उपचार किया और नगर प्रशासन को बार-बार चेताया के यहां की भयावाह स्थिति है,जो इस क्षेत्र को ही नहीं अपितु संपूर्ण नर्मदापुरम की शुद्ध वायु में ज़हर घोलने का काम कर रही है।यहां से उठने वाला प्रदूषित धुआं लोगों को खासकर गर्भवती महिलाओं उनके होने वाले शिशु,छोटे बच्चों,और बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों से ग्रस्त कर सकते हैं।जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया।
धन्यवाद विधायक जी।
इमरान मिर्जा ने कहा कि हम शुक्रगुजार हैं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा के भी जिन्होंने लगातार प्रशासनिक स्तर पर क्षेत्र के ट्रेचिंग ग्राउंड से उत्पन्न परेशानियों के लिए प्रशासन को अवगत करवाया,जिसके फल स्वरुप आज वार्ड 32 के वार्ड वासियों को बदबू और धुएं से निजात मिल पाई है।
कौन कौन रहा मौजूद।
स्वागत में कृष्णा,रेहान मिर्जा, फ़ैज़ल खान,हिमांशु,अयान खान, बिट्टू भाई,सोहेल खान, आसिफ खान,सोनू खान, ताहिर खान,शाकिर शाह, मुश्ताक खान,वाहिद खान, इदरीस खान,यासीन खान, वसीम खान,हेमंत मेहरा, सोनू यादव,सुरेंद्र,गौतम पटवा, वा अन्य वार्डवासी एवं साथीगण मौजूद रहे।