वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का लगा तांता,रात्रि तक केक काटकर मनाया जन्मदिन।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
बरसों से पत्रकारिता की अलख जगाने वाले जो अपनी बेखौफ पत्रकारिता के लिए क्षेत्र में पहचाने जाते हैं और आज के दौर में पत्रकारिता जो एक बेहद कठिन कार्य होता जा रहा है।ऐसे समय में जिनकी पत्रकारिता को देखकर कई लोग उन्हें अपना आदर्श बनाकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं ऐसी बेबाक शकसियत वरिष्ठ पत्रकार और नर्मदांचल पत्रकार संघ के संरक्षक प्रफुल्ल तिवारी की जिनका जन्मदिन रविवार को उनके समर्थकों और शुभचिंतकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।श्री तिवारी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया।सुबह से ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया,मोबाइल सहित अन्य माध्यमो से शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु की कामना।

अनेकों जगह हुए कार्यक्रम।
शहर भर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसके साथ ही राज एक्सप्रेस के ऑफिस में भाजपा के पदाधिकारी ने पहुंचकर उनका स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।वहीं नर्मदांचल पत्रकार संघ के कार्यालय पीपल चौक पर भी एक कार्यक्रम आयोजित कर केक काटा गया।इस अवसर पर नर्मदाँचल संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित , उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला, उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, सचिव विजय कुंभारे,मनोज सोनीहिना अली,नेहा थापक, एनडी भाई,विपिन महंत, हेमंत राजपूत,कमल राव चव्हाण,श्याम राय,प्रदीप गुप्ता,दयाराम पाल, कन्हैयालाल वर्मा,इन्द्र कुमार सोनी,अभिनव उपाध्याय, गोविंद चौधरी,गोलू अवस्थी उपस्थित रहे।वहीं सतरस्ते पर काली कमेटी एवं रसूलिया,हैप्पी मैरिज गार्डन सहित अनेक जगह संगठनों, संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी।वहीं राज एक्सप्रेस के कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार सांध्य प्रकाश ब्यूरो जाकिर खान,सीनियर पॉलिटिकल आब्ज़ारर्वर हरिभूमि कोरस्पोंडेंट रूवेज पठान,एवं पत्रकार ताज खान ने कार्यालय में केक काटकर श्री तिवारी का जन्मदिन मनाया।

जनप्रतिनिधियों ने कहा हैप्पी बर्थडे टू यू।
शुभकामनाएं देने वालों में विधायक विजयपाल सिंह , जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल,पूर्व संगठन मंत्री एवं वर्तमान राज्यमंत्री जितेंद्र लिटोरिया,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी,भाजपा  कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, रोहित गौर,मनीष परदेसी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी गले लगाकर प्रफुल्ल तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।इसके साथ ही सतरस्ते काली कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश शिवहरे सहित अनेक सदस्यों ने उनका सम्मान कर बधाई दी।वहीं नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित सहित पदाधिकारी सदस्यों ने उनका सम्मान,स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।नगर  के समाजसेवियों, संगठनों,संस्थाओं, समितियों,पत्रकारों सहित गणमान्य नागरिकों और विशिष्ट जनों ने शुभकामनाएं देकर दीर्घायु की कामना की।

आचार्य एवं धर्मगुरु सोमेश परसाई ने किया सम्मान दीं शुभकामनाएं।
स्थानीय हैप्पी मैरिज गार्डन में चल रहे सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण कार्य में लोगों को धर्म की अलख-जगाने वाले नर्मदापुरम के आचार्य पंडित सोमेश परसाई जो की वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी के बाल सखा एवं अभिन्न मित्र भी हैं उन्होंने मंच पर श्री तिवारी का शाल और रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मान किया।इस अवसर पर समाज सेवी डी एस डांगी, अजय सैनी सहित विद्वान पंडित गढ़वाल, नागरिको सहित अन्य लोग मौजूद थे।
स्थानीय रसूलिया में संतोष मीणा भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी द्वारा प्रफुल्ल तिवारी का जन्मदिन मनाया गया, इस अवसर पर सभी लोगों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी।रसूलिया डबल फाटक पर विनायक भवन में एचपीएम संस्थापक-किशन कुशवाह एसईओ–ब्रिजेश कुशवाह,ईसीसी शाखा नर्मदापुरम-राजकुमार सूर्यवंशी,विष्णु अहिरवार, राघव चंद्रवंशी,ऑल एचपीएम कम्यूनिटी नर्मदापुरम द्वारा मनाया जन्मदिवस।

इनका कहना।
मेरे परम मित्र वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी जी का जन्मदिन मेरी शॉप शिव प्लाई एण्ड हार्डवेयर,हुकुम ऑटोगेरिज पर सभी मित्र गण द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
हुकुम यादव,संतोष मीना और मित्र गण वार्ड नं/24,नर्मदापुरम।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)