लायंस क्लब इटारसी मैत्री पीड़ित मानव सेवा की ओर अग्रसर।

ताज ख़ान
इटारसी //
लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक लायन मेल्विन जॉन्स के 145 वे जन्मदिन13 जनवरी को लायंस इटारसी मैत्री ने विभिन्न सेवा गतिविधियां आयोजित की।इस अवसर पर लायंस क्लब इटारसी मैत्री के सदस्यों ने सिटी थाने के बाजू में स्थित खाटू श्याम रसोई मे जाकर जरूरतमंद 100 लोगो को पूड़ी,सब्जी,खिचड़ी का भोजन कराया।एवम इसके बाद खाटू श्याम रसोई में सभी जरुरत मंद लोगो को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए।इस प्रकार मैत्री क्लब ने सेवा गतिविधियो का आयोजन कर लायन मेल्विन जॉन्स को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में लायन्स मैत्री अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल,चार्टर प्रेसिडेंट निशा जैन,वरिष्ठ लायंस शीला जैन, लायन मनीष अग्रवाल,प्रमुख रुप से उपस्थित थे।क्लब अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ने बताया की जल्दी ही बच्चो का कैंसर चैक up कैंप, एवम नेत्र चेकअप कैंप लगाए जायेंगे।क्लब अध्यक्ष ने कहा की क्लब पीड़ित मानव सेवा के लिय सदैव ही कार्य करता रहेगा।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)