ताज ख़ान
इटारसी //
स्थानीय शीतला माता मंदिर तालाब के पास शनिवार को लायंस क्लब इटारसी मैत्री द्वारा फ्री डायबिटीज चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।कैम्प मे करीब 60 लोगों की शुगर जांच की गई, जांच के उपरांत 32 लोगो की शुगर बड़ी हुई पाई गई उन लोगो को अच्छे चिकित्सक से परामर्श करने की सलाह दी गई,एवम शुगर पेशेंट को क्लब के द्वारा निशुल्क दवांएं एवम डाइट चार्ट प्रदान किया गया,ओर शुगर से बचने हेतु जागरूक किया।कैंप मै क्लब की अध्यक्ष लायन शिल्पा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायंस सरिता अग्रवाल, लायन सीमा चौबे, लायन हंसा कपूर,और लायन मनीष अग्रवाल,उपस्थित थे, क्लब अध्यक्ष लायन शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि क्लब के द्वारा आगामी दिनों मे अलग अलग जगह शुगर कैंप आयोजित किए जाएंगे,एवम अन्य बीमारियो के उपचार के लिए भी स्वास्थ शिविर का अयोजन किया जाएगा। पीड़ित मानव सेवा के लिए लायन्स क्लब मैत्री कृत संकल्पित है।
Similar Posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments