लाडली बहना योजना अंतर्गत सोहागपुर ब्लॉक की रिपोर्ट

लाडली बहना योजना

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदापुरम जिले से लाडली बहने योजना की घोषणा की गई एवं लाडली बहना योजना को अमलीजामा पहनाया गया, जिसके बाद संपूर्ण प्रशासन लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायत में ई-केवाईसी अर्थात आधार से समग्र आईडी को जोड़ा कार आरंभ हुआ एवं ईकेवाईसी प्रक्रिया होने के तुरंत बाद ही लाडली बहना योजना अंतर्गत फार्म भरने की प्रक्रिया आरंभ हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने के दावे भी पेश किए गए, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा लाडली बहना योजना के फायदे मीडिया सोशल मीडिया एवं सभाओं के माध्यम से और जनसंपर्क के माध्यम से जनता के सामने प्रस्तुत किए गए,

खबर भारतवर्ष की टीम जनपद पंचायत सोहागपुर जनपद पंचायत सीईओ श्रीराम सोनी से लाडली बहना योजना को लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी ली, जिसके अंतर्गत जनपद सीईओ श्री राम सोनी द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराई गई

वर्तमान में सोहागपुर ब्लॉक में लाडली बहना योजना अंतर्गत 19,641 फार्म जनपद पंचायत सोहागपुर को प्राप्त हुए, जिनमें में 352 आपत्ति भी दर्ज की गई, जिसमें 205 हितग्राही अपात्र पाए गए, संपूर्ण प्रक्रिया के बाद 19,436 पात्र महिलाएं लाडली बहना योजना अंतर्गत ₹1000 प्रतिमा लाभ ले सकेंगी, 1,800 पात्र महिलाओं की डीबीटी प्रक्रिया के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 700 महिलाओं के बैंक खाते खोले गए, एवं पात्र लाडली बहनों द्वारा बैंकों में डीबीटी प्रक्रिया भी कराई गई, हालांकि टेक्निकल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लाडली बहना पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण सत्यापित जानकारी प्रस्तुत नहीं हो रही है, जिसका कारण भी टेक्निकल व्यक्ति द्वारा बताया गया कि विगत 4 दिनों से पोर्टल अपडेट नहीं हुआ है जिसके चलते जानकारी संपूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं प्रस्तुत हो रही जल्द ही पोर्टल अपडेट होने के बाद सोहागपुर ब्लॉक में लगभग शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित हो जाएगा।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)