लाइव देखी इटारसी के जनमानस ने भारत के प्राण श्री रामलला की प्रतिष्‍ठा।

ताज ख़ान
इटारसी//
नगरपालिका इटारसी ने भारत के प्राण श्री रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा को देखने के लिए शहर में चार मंदिरों में लाइव टीवी की व्‍यवस्‍था की थी।श्री द्वारिकाधीश मंदिर,श्री बूढी माता मंदिर,श्री रामजानकी मंदिर और श्री राम मंदिर पुरानी इटारसी में हजारों की संख्‍या में पहुंचकर जन मानस ने श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्‍ठा देखी। इस अवसर पर इन स्‍थानों से नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित रंगोली व पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्‍कार प्रदान किए गए।विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने, श्री द्वारिकाधीश मंदिर में, श्री बूढी माता मंदिर,श्री राम मंदिर में नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने पुरस्‍कार वितरण किए। इस दौरान नपाध्‍यक्ष श्री चौरे ही सहधर्मणी श्रीमती निधि चौरे, सीएमओ रितु मेहरा,विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, किसान मोर्चा जिला अध्‍यक्ष योगेंद्र राजपूत,पार्षद वार्ड 06 जिमी कैथवास,नीलेश चौधरी,  सभापति राकेश जाधव,पार्षद ज्‍योति बाबरिया,राहुल प्रधान,  पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान,भरत वर्मा,वरिष्‍ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, प्रभात तिवारी,संदेश पुरोहित, राहुल चौरे,विनोद तिवारी, जसबीर सिंह छाबडा, राजकुमार बाबरिया,राजू बैस,बसंत चौहान, शैलेंद्र दुबे,आशीष मालवीय, रिषभ चौहान,गौरव बडकुर, मोहन मालवीय,संदीप यदुवंशी, प्रशांत चौरे,अनिल गैलानी,प्रशांत राजपूत,सुरेश सोनी सहित,शुभम पटेल व अन्‍य मौजूद थे।

यह रहे तीनों स्‍थानों के विजेता।
श्रीद्वारिकाधीश मंदिर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम महिका मित्‍तल,द्वितीय दिव्‍यांशी रामचंदानी,तृतीय पूजा महंतवार रही।
श्री बूढी माता मंदिर पर रंगोली प्रतियोगिता के विजेता में प्रथम आस्‍था सोनी और रेशमी चतुर्वेदी संयुक्त रूप से,द्वितीय श्रीमती वंदना पांडोरिया,तृतीय अपूर्वा सक्‍सेना रहीं।
श्री  राममंदिर पुरानी इटारसी में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता की विजेता संयुक्‍त रूप से विधि सक्‍सेना व अपूर्वा सक्‍सेना रही। वहीं द्वितीय प्रियंका रोहे, तृतीय भूमि जोशी व आरती मालवीय संयुक्‍त रूप से तृतीय रही। इसी तरह पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम तनिशा खान व द्वितीय राधा बकोरिया रहीं। यहां दक्षिण बंगलिया वार्ड 06 से शोभा यात्रा लेकर मंदिर पहुंची महाकाल मंडल की महिलाओं को भी नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने सम्‍मानित किया। सभी तीनों स्‍थानों पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किए श्री राम के दर्शन-*
22 जनवरी को शहर के समस्‍त प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशिक्षु आईएएस व एस.डी.एम इटारसी टी प्रतीक राव के नेतृत्‍व में मंदिरों में पहुंचकर प्रभु श्री राम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्‍त किया। उनके साथ एस.डी.ओ.पी महेंद्र सिंह चौहान,तहसीलदार सुनीता साहनी,टीआई गौरव सिंह बुंदेला,सीएमओ रितु मेहरा, महिला बाल विकास अधिकारी दिप्‍ती शुक्‍ला सहित अन्‍य मौजूद थे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)