
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में नर्मदापरम मुख्यालय पर करणी सेना ने चक्का जाम किया, करणी सेना नें भोपाल तिराहे से नर्मदापुरम आने वाले रास्ते को बंद कर अपना विरोध जताया,करणी सेना नें ज्ञापन के माध्यम से हत्यारों पर सख़्त कार्यवाही की मांग की, और चेतावनी देते हुए अवगत किया के अगर हत्यारों पर सख़्त कार्यवाही नहीं होती है तो सेना आगे तीखा वोरोध दर्ज करेगी करणी सेना के साँथ बड़ी संख्या में क्षत्रानियों नें भी मोर्चा संभाल कर विरोध दर्ज किया।




