राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष एवम भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी माननीय श्री फोजाराम भील पहुसे भीनमाल , जिला जालौर जुंजाणी रोड़ भीनमाल में बाबा रामदेव मन्दिर में जालौर और सांचौर दोनों जिलों की सामूहिक भील समाज महासमेलन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सिरमौर जिला प्रमुख राजेशजी भील रानीवाड़ा अध्यक्ष चेयरमैंन मफाराम जी जिला परिषद सदस्य डॉ रमेशकुमार भील आदिवासी एकता के भीनमाल अध्यक्ष माधाराम जी भील सायला जोइताराम जी बाबूराम जी डॉक्टर बिजाराम जी गणपत भाई दातीवास जालौर सांचौर के सभी ब्लॉकों के भील समाज से सभी समाज सेवक शिक्षित वर्ग अधिकारी सरकारी कर्मचारी समाज के युवा पंच पटेल समाज के युवा कारण धार व्यवसायिक गान पुलिस विभाग पटवारी विभाग ग्राम सेवक पदेन सचिव तहसीलदार कर्मसारी वर्ग जिला जालौर सांचौर सभी ने मिलकर भील समाज महा सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई आखिर में सर्व समिति से भीनमाल में 28,/9/2023को भील समाज महा सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया संभाग स्तरीय भील समाज सम्मेलन के भामाशाह के रूप में चर्चा की गई जिसमें 51 000 हजार राजेश जी जिला प्रमुख ने समाज को सम्मेलन के रूप में डोनेशन किया 51 000 हजार डॉक्टर रमेश कुमार भील पंचायत समिति सदस्य ने डोनेशन किया 5100 श्रीमान परसारामजी हेड कांस्टेबल सांचौर डोनेशन किया श्रीमान डॉक्टर विरमाराम जी भेसवाड़ा पानी की व्यवस्था का जिम्मा लिया बैनर होल्डिंग पुनासा वह व दांतनिवास के भील समाज की तरफ से स्पीकर साउंड का मां खोडियार भील साउंड मोखातरा की तरफ से चाय की व्यवस्था भील आदिवासी एकता मंच भीनमाल की तरफ से दुपट्टा गमसा भील समाज डीगाव की तरफ से वीडियो वी लाइव श्रीमान मनोहर राणा जालौर की तरफ से नारायण लाल जी सिसोदिया जालौर की तरफ से सर्व समिति से निर्णय लिया गया भील महा सम्मेलन भीनमाल में पूरे राजस्थान से गुजरात पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश दिल्ली आदि राज्यों से संपूर्ण भील महा सम्मेलन किया जाएगा जिसमें महिला और पुरुष दोनों जोड़े आएंगे भील समाज की वेशभूषा में सम्मेलन में आएंगे जिसमें नशा मुक्ति बालिकाओं के प्रति शिक्षा से जोड़ना अनुसूचित जनजाति को अनुसूचित क्षेत्र रेगिस्तान के तर्ज पर आदिवासी समुदाय को हक अधिकार की बात पर निर्णय लिया गया जिसमें सर्व समिति से कहां गया की हम 77 साल से वोट देते आए हैं जिसमें हमारे आदिवासी का हक अधिकार दिया जाएगा उसके साथ में हम भील समुदाय के सभी समाज के हम उसके साथ में रहेंगे एवं उचित हक अधिकार के अनुरूप विधानसभा में विधायक को भी उतारेंगे इसी पांचवी और छठी अनुसूची में आदिवासी को मूल मालिकाना हक बताया गया है जनजाति क्षेत्र रेगिस्तान की तर्ज पर हमें वंचित क्यों रखा गया हैजिसमें हमें हक अधिकार नौकरियों से वंचित तरखा जा रहा है उनके संदर्भ में भील महा सम्मेलन का आयोजन की तारीख28/9/2023को सम्मेलन की सर्व समिति से निर्णय लिया गया जिसमें जय जोहार जय आदिवासी जय भील प्रदेश के जयकारो से जयकार जग उठा
Similar Posts
AYODHYABABAIBhopal NewsCHATTISGARHItarsiMadhya PradeshNARMADAPURAMPACHMARIPANCHAYAT NEWSPIPARIYAPRAYAGRAJRAJASTHANSOHAGPURUJJAINUTTARPRADESH
By RUPESH KUMAR
AMBIKAPURAYODHYABABAIBADWANIbhopalBhopal NewsBIHARBIOGRAPHYCHATTISGARHCRIME NEWSDELHIGWALIORHARAYANAItarsiMadhya PradeshmandlamanipurNARMADAPURAMPACHMARIPANCHAYAT NEWSPIPARIYAPRAYAGRAJRAJASTHANshivpuriSIKKIMSOHAGPURUJJAINUncategorisedUTTARPRADESH
By RUPESH KUMAR
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments