ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
भोपाल हिंदूवादी संगठन उज्जैनी महाँकालेश्वराय हिंदू रक्षादल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गौरक्षा दल गौ जन कल्याण संघ संस्थापक अध्यक्ष पवन सोलंकी नें मध्यप्रदेश ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव ज़ेएन कंसोटिया का साफा पहना कर स्वागत किया,एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।श्री सोलंकी नें बताया की ज़ेएन कंसोटिया 1989 बैंच के डायरेक्ट आईएएस हैं, एवं उनकी कार्यप्रणाली ने हमेशा लोगों को प्रभावित किया है,श्री कंसोटिया ने निरंतर प्रदेश में उच्च पदों पर रहते हुए सरकार द्वारा दिए गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन किया है।संघ अध्यक्ष पवन सोलंकी नें मध्यप्रदेश के नवागत ग्रह विभाग के अपर मुख्य सचिव ज़ेएन कंसोटिया से भेंट कर सम्मान किया व उज्जैन महाँकाल राजा से कुशलता की प्राथना की।
Similar Posts
Subscribe
Login
0 Comments