ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
राम मंदिर का सपना देखने वाले राम भक्तों के उत्साह और आनंद का दिन नजदीक आ रहा है। जब 22 जनवरी को रामलला गर्भगृह में विराजेंगे।यह सपना पीढिय़ों से लोगों की आंखों में तैर रहा था। कई तो ऐसे हैं जिन्होंने मंदिर में रामलला को विराजमान देखने के लिए कई प्रकार से व्रत और संकल्प ले रखे हैं। ऐसे ही एक रामभक्त हैं माखन नगर (बाबई)निवासी महेश मीना जो कि वर्तमान में शहर के पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय में सुरक्षा कर्मी की नौकरी कर रहे है। महेश मीना जिन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और रामलला की स्थापना नहीं हो जाती तब तक मैं राम-राम लिखता रहूंगा और आगे भी लिखता रहूंगा।श्री मीना ने बताया कि वे कापी में राम नाम सीताराम लिखते आ रहे हैं वो लगभग 5 दशक और बाल अवस्था से ही कागजों पर लाल पेन से पुस्तक पर भगवान राम राम लिखते चले आ रहे हैं।श्री मीना ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बताया की मेरा संंकल्प था तो ईश्वर उसे भी पूरा करने जा रहे हैं। आज भगवान राम का मंदिर बन गया है।मेरा पूरा संकल्प पूर्ण हो गया है।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments