ताज ख़ान
इटारसी//
उमरिया में आयोजित जनजाति विभागीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें 17 वर्ष बालिका वर्ग में कुमारी ईशाना खान एवं 14 वर्ष बालक वर्ग में भावेश सराठे का चयन राज्य स्तरीय स्कूलीय प्रतियोगिता मैं हुआ है।दोनों खिलाड़ी भिंड, मुरैना मैं 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है दोनों खिलाड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तवानगर में अध्यनरत है। दोनों उखिलाडियों का चयन होने पर संस्था के प्रचार,समस्त स्टाफ सहित पीटीआई हेमंत पटेल वॉलीबॉल संघ के जिला उपाध्यक्ष बशारत खान नें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।