ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता मोगली उत्सव जो की जिला सिवनी में आयोजित किया जा रहा है, प्रतियोगिता में 55 ज़िले में से तृतीय स्थान प्राप्त कर नर्मदापुरम का गौरव बढ़ाया। ज़िला पर्यावरण समन्वयक एपको भोपाल के अधिकारी द्वारा सम्मान प्राप्त किया।ज़िला पर्यावरण मास्टर ट्रेनर महेश कुमार विश्वकर्मा एवं मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमति गीता चौधरी को सम्मानित किया गया।वरिष्ठ वर्ग के छात्रों वैभव पटेल 12वीं सी.एम.राइस पवारखेड़ा और मानसी पासवान शास. कन्या.उ.मा.वीं पुरानी इटारसी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी.एस.बिसेन एडीपीसी राजेश गुप्ता, एपीसीस विनोद तिवारी,सी. एम.राइस.पवारखेड़ा प्राचार्य संदीपन निखर,शास कन्या उ.मा.वि.की प्राचार्य श्रीमती सपना गिरधारी,हरवीर गौर, संजय,श्रीमती सुनीता मालवीय,सभी ने हर्ष जताया और शुभकामनाएं दी।
Previous
कल नर्मदापुरम ज़िले से तीर्थदर्शन को रामेश्वरम के लिये रवाना होंगे तीर्थयात्री_बबीता राठौर।
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments