राज्य
डॉ अरविंद सिंह चौहान सोशल वेलफेयर एवं खेल अकादमी शिक्षाविद् स्वर्गीय डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान जी की स्मृति में राज्य स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में आज पहला मैच अकादमी सुहागपुर और घोघरी के बीच हुआ जिसमें सोहागपुर ने 53 अंक प्राप्त किया तो वही घोघरी को 41 अंक से ही संतुष्ट होना पड़ा, दूसरे मैच में देवनारायण क्लब जालौन एवं एसटी क्लब नया खेड़ा के बीच हुआ, जिसमें देवनारायण क्लब जालौन ने 37 अंक प्राप्त किया और सेंट क्लब नया खेड़ा 41 अंक प्राप्त कर विजय हुई। प्रतियोगिता के दौरान चंद्रभान सिंह चंदेल, अजय खंडेलवाल, एकम सिंह राजपूत, अशोक रघुवंशी, दादूराम कुशवाहा, हामिद अली, अभिषेक चौहान, अभिनव पालीवाल, रवि युईके, अंकुश जैसवाल, हफीज खान, अंकित कुबेर, श्री चंदा मति मिश्रा मौजूद रहे।
डीजे व्यवसाय पर मंडराया संकट