ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
अतिक्रमण पर लगातार प्रभावी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग ने ग्राम पंचायत जमानी की 2.473 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। विगत कुछ समय से लगातार कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देशा दिये थे। इसी तारतम्य में राजस्व दल द्वारा की गई सशक्त एवं प्रभावी कार्रवाई के परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत जमानी की 2.473 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
_पूर्व में गौशाला के लिए थी ज़मीन।_
उल्लेखनीय है कि यह भूमि पूर्व में गौशाला एवं गौवंश के चरनोई हेतु सुरक्षित की गई थी,किंतु विगत कई वर्षों से इस
पर अतिक्रमण किया हुआ था।अतिक्रमणकारियों द्वारा इस भूमि पर विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई जा रही थीं, जिससे पंचायत एवं ग्रामीणों को लंबे समय से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
_भूमी को ग्राम पंचायत जमानी को सौंप दिया गया है।_
प्रशासन द्वारा स्थानीय निवासियों से प्राप्त शिकायतों एवं परीक्षण के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया एवं उक्त भूमि को पुनः ग्राम पंचायत जमानी को सौंप दिया गया है।