रतलाम में दो भाईयों की गैंग कर रही थी डकैती, मां को देते थे लूट का सामान, नौ गिरफ्तार

रतलाम में दो भाईयों की गैंग कर रही थी डकैती, मां को देते थे लूट का सामान, नौ गिरफ्तार

बिलपांक थाना क्षेत्र के शिवपुर में घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से डकैती व फोरलेन पर बाइक सवार दंपती से लूट करने वाली गैंग के नौ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बुजुर्ग दंपती लूट की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

रतलाम। रतलाम में एक डकैती गैंग के नौ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बुजुर्ग दंपती लूट की थी। गिरोह के सरगना दो सगे भाई हैं, जो लूट का माल मां को सौंप देते थे। आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

बुधवार को एसपी राहुल लोढ़ा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 11 जुलाई की रात 73 वर्षीय रमेशचंद्र संघवी के घर में दरवाजे का ताला तोड़कर लुटरों घुसे थे। लुटरों ने उन्हें व उनकी पत्नी कांता संघवी को लकडी-डंडो से डरा धमका कर नीचे बैठा दिया था।

इसके बाद पहन रखे जेवर व घर की अलमारी में रखी सोने की एक चैन समेत कई जवाहरात व घर मे रखे करीब 50 हजार रुपये ले गए थे। रमेशचंद्र की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी और काल डिटेल से मिला सुराग

पुलिस टीम ने शिवपुर के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की मदद से तलाश शुरू की। सीसीटीवी में कीटनाशक दवा छिड़कने का काम करने वाला एक व्यक्ति अलग-अलग स्थानों पर दिखा।

इसके साथ ही 21 जुलाई को मिली सूचना पर 20 वर्षीय महेश, 27 वर्षीय जितेंद्र वागरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपने साथियों के साथ शिवपुर में वारदात करना स्वीकार किया। उनके अन्य साथी 23 वर्षीय विकास वागरी, 22 वर्षीय दिलीप वागरी, 23 वर्षीय रवि वागरी, 22 संजय पुत्र कैलाश वागरी, 27 वर्षीय विक्रम वागरी, 19 विरेन्द्र बागरी हैं

डकैती का माल जमीन में गाड़ा, पत्नी को दिया

वारचोरी किए गए माल को आरोपित महेश व जितेन्द्र ने जंगल में गड़्ढा खोदकर गाड़ दिया था। रवि ने अपने घर में रखे, संजय और विक्की ने अपनी मां को दे दिया और आरोपित दिलीप ने पत्नी को दिया । आरोपित संजय व विक्की की मां रुकमाबाई से गले में पहनी एक सोने की चैन जब्त कर आरोपित बनाया गया।

वारदात के बाद कराई भजन संध्या, सांवरिया जी गए

आरोपित लूट की घटना के बाद राजस्थान में सांवरियाजी दर्शन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते से जाते थे। शिवपुर की डकैती के बाद आरोपितों ने घर पर भजन संध्या का आयोजन भी कराया था। रास्ते में आते-जाते भी आरोपित लूट की वारदात करते थे। खास बात यह है कि गैंग के सभी सदस्य युवा हैं और दिन में मजदूरी या फेरी लगाने के बाद रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देते थे।

फोरलेन पर भी दंपती को लूटा था

26 जून की रात 48 वर्षीय अनिल उपाध्याय पत्नी के साथ बाइक पर घूमते हुए मांगरोल फंटे तक गए थे। वापस लौटते समय रात 11 बजे सालाखेड़ी से कुछ दूरी पर पीछे से दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया था। इसके बाद दंपती को खेत में ले जाकर मारपीट की।

आरोपित अनिल का मोबाइल, 20 हजार रुपये नगदी व पत्नी के जेवर ले गए थे। यह लूट भी भाटपचलाना वाली गैंग ने ही की थी। कुछ अन्य छोटी लूट की वारदातें भी आरोपितों ने स्वीकार की है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)