
ताज ख़ान
इटारसी //
युवा कांग्रेस द्वारा डोर टु डोर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पांच योजनाओं की जानकारी तथा पंजीयन कार्य जिसके तहत समृद्धि कार्ड घर घर चिपका रहे हैं एवं नागरिकों का पंजीयन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे मंगलवार को वार्ड 31 से अभियान की शुरुवात युवा कांग्रेस द्वारा की गई एवं डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल,युवा कोंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौम्य दुबे,संजीव हनी गोठी,अर्जुन भोला, आज़ाद ठाकुर, प्रतिक मालवीय, हिमांशु, बाबूअग्रवाल, फरहान खान,हर्ष मोयल, यतीश बस्तरबार, आशीष परदेसी,आदि उपस्थित थे।

