युवाओं ने कहा विधायक डा शर्मा जैसा कोई नहीं।

वार्ड क्र.07 में जब पहुंचे विधायक,युवाओं नें लगाए जयघोष।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
विधायक डॉ सीताशरण शर्मा द्वारा चुनावी रणनीति तैयार कर अपने समर्थकों के साथ विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं। रविवार को जब वे वार्ड क्रमांक 07 में पहुंचे तो नवमतदाताओं में हर्षाेल्लास का माहौल बन गया। नवमतदाताओं ने पुष्प माला से डॉ सीताशरण शर्मा का स्वागत किया।विधायक डॉ शर्मा को अपने बीच पाकर नवमतदाता बेहद खुश हो गए और जनसंपर्क के दौरान उनके साथ हो लिए। नवमतदाताओं ने डॉ शर्मा से कहा कि भाजपा की सरकार की देन है हमारे जैसे युवाओं को भरपूर सहयोग मिल रहा है। पढ़ाई से लेकर रोजगार तक की व्यवस्था भाजपा सरकार करा रही है। इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को धन्यवाद।विधायक और भाजपा प्रत्याशी डॉ सीताशरण ने सभी लोगों से आग्रह किया वे एक फिर भाजपा सरकार को चुने और प्रदेश को विकास की राह में आगे बढ़ाएं।

भाजपा प्रत्याशी डॉ सीताशरण शर्मा का स्वागत वार्ड 12 में मतदाताओं द्वारा जेसीबी की मदद से एक विशालकाय पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नपा में पार्षद रिचा जीतू तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

नपाध्यक्ष नीतू यादव के साथ मीनाक्षी चौक पर भाजपा पदाधिकारियों सहित भारी भरकम मतदाताओं की भीड़ द्वारा भाजपा प्रत्याशी और विधायक डॉ सीताशरण का तुलादान किया गया।

जनसंपर्क के दौरान वार्ड 7 सदर बाजार में वार्ड 8, 9 एवं वार्ड 12 में तुलादान हुआ और भाजपा प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा द्वारा नुक्कड़ सभा हुई जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसके पश्चात मीनाक्षी चौक पर भव्य स्वागत किया गया।वार्ड 17 नारायण नगर में नगर पालिका अध्यक्ष के निवास पर स्वागत हुआ।वहीं वार्ड 10 एवं 11 में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। सभा में विधानसभा प्रभारी राजो मालवीय,विस्तारक बृजमोहन वासुदेव,राजेश तिवारी,महेंद्र यादव,नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, लोकेश तिवारी, अमित माहाला,मुकेश नागर,नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा,मंडल अध्यक्ष रोहित गौर,सागर शिवहरे, सहित मंडल पदाधिकारी, पार्षदगण उपस्थित थे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)