कमलनाथ ने प्रदेश भर में गौशाला बनवाई,भाजपा ने ताले डलवाए: कम्प्यूटर बाबा
ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
चित्रकूट धाम से 26 सितंबर से संत महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में गौ माता बचाओ यात्रा निकाली जा रही है।गौ माता बचाओ यात्रा का मंगलवार को नर्मदापुरम में स्वागत किया गया। इस मौके पर बाबा ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही बाबा से कांग्रेस जनों ने मुलाकात की।
गौ माता बचाओ यात्रा को लेकर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यह यात्रा 10 अक्टूबर को महाकाल धाम उज्जैन पहुंचेगी। इसमें सैकड़ों की संख्या में संत शामिल हो रहे हैं।वे गौ माता को बचाने का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बाबा नें कहा कि कमलनाथ की सरकार में जो गौशाला बनवाई गई थी वह राजनीतिक ईर्ष्या के चलते बंद कर दी गई। चारा पानी बंद कर दिया गया, उनमें ताले डलवा दिए गए।आज गौ माता रोड पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार डब्बे,चप्पल,जूते,साड़ी आदि की योजना लेकर आती है, परंतु गौ माता के लिए कोई योजना नहीं ला रही,क्योंकि वह वोट नहीं देती।शर्म की बात है कि खुद को सनातनी कहते हैं। हम ऐसे सनातनी कहने वालों की निंदा करते हैं।आप कहते कुछ और है और करते कुछ और हैं। गौ माता रोड पर घूमती है,जिससे एक्सीडेंट होते हैं और कई लोगों की जान चली जाती है।मैं जनता जनार्दन से अनुरोध करता हूं कि इस सरकार को अब नहीं लाना है। यह सरकार सनातन विरोधी है।रोड पर गाय पड़ी रहेगी तो वह सनातन हो ही नहीं सकता। गौ माता यात्रा में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं।कंप्यूटर बाबा ने पूर्व विधायक पं. गिरजा शंकर शर्मा से मुलाकात की। बाबा की अगवानी ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी ने की। इस मौके पर प्रदेश सचिव डा. वैभव शर्मा, विचार विभाग जिलाध्यक्ष भूपेश थापक, विक्की मोरे, विकास अत्री, विक्की आर्य, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, एनएसयूआई सदस्य रितिक चोहान, अनिकेत चौहान, यश मालवीय, राहुल राजोरिया, रोनित चौहान आदि उपस्थित रहे।