
नर्मदापुरम// म.प्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल की प्रदर्शनी तथा सेल का शुभारंभ म.प्र खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया ने कोठीबाजार स्थित आरसी मॉल में फीता काटकर किया।इस अवसर पर विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा पटेल, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, श्रीमती माया नारोलिया, सुधीर पटेल, राजेश तिवारी, विकास नारोलिया , जितेंद्र तिवारी, दिनेश तिवारी, सहायक प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग रीना मर्सकोले सहित अनेक लोग शामिल रहे।प्रदर्शनी और सेल का आयोजन 16 जून से प्रारंभ होकर 22 जून तक कोठीबाजार के आरसीसी माल में शॉप नं 21 एवं 22 में प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की विशेष श्रंखला सिल्क साड़ियाँ, वस्त्र मटेरियल, खादी वस्त्र, शर्ट, कुर्ते, जाकेट, कुर्तियाँ, विंध्या वैली मसाले, अचार, हर्बल शैंपू एवं और भी कई हर्बल उत्पाद विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। सभी प्रकार के खादी वस्त्रों पर 20 एवं विध्या वैली उत्पादों पर भी 20 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदाय की जा रही है।