म्यूजिक जोन कलाकारों ने सतरस्ता काली मंदिर में दी मां के भजनों की प्रस्तुति, झूम उठे श्रोता,चैत्र नवरात्रि के चलते देवी भजनों का हुआ आयोजन।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
शहर में  चैत्र नवरात्रि की षष्ठी तिथि की संध्या को दक्षिणेश्वरी माता महाकाली मंदिर प्रांगण सात रास्ता पर म्यूजिक जोन के कलाकारों द्वारा भक्तिगीत एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई ।  कार्यक्रम के आयोजक काली मंदिर समिति के पुजारी पंडित आनंद मोहन शुक्ला थे।म्यूजिक जोन के वरिष्ठ सदस्य संतोष कुमार शर्मा द्वारा माँ आदिशक्ति को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। भजनों की प्रस्तुति के क्रम में जोन के संस्थापक असीम बिस्वास , द्वारा भजन अम्बे चरण कमल हे तेरे गाकर अद्भुत शुरुआत की गई।म्यूजिक जोन के संस्थापक एवं सूत्रधार,गायक सईद कुरैशी द्वारा करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया गाकर खूब तालिया बटोरी।पंडित आनंद मोहन शुक्ला द्वारा भजन मेरे लाड़ले गणेश,ऐसा प्यार बहा दे मैया तथा खाटू श्याम जी भजन गाया।कुमारी सौम्या कौशिक ने हे शम्भू बाबा और सत्यम शिवम् सुंदरम,नमो नमो हे शंकरा, हे काल रात्रि हे कल्याणी गाया। संयम बिल्लोरे ने मन लेके आया और भेजा हे बुलावा,मुकेश गढ़वाल ने लेके पूजा की थाली ज्योत मन में गाया। अभिलाष दुबे एवं असीम बिस्वास ने तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये गाकर श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया । सूरज तलरेजा,अभिलाष दुबे तथा मुकेश गढ़वाल म्यूजिक जोन के तीन गायकों ने एक साथ गाकर दर्शको का मन मोह लिया। मंच संचालन सईद कुरैशी,द्वारा किया गया।‌कार्यक्रम में मंदिर कमिटी के नितिन मौर्या, हर्ष तिवारी,लल्लू बिनोदिया, विनोद रैकवार,प्रदीप शिवहरे,हर्ष राठौर,नीरज मालवीय,अतुल मौर्य,सुनील राठौर,नितिन मौर्या,विनोद रैकवार तथा मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार शुक्ला उपस्थित थे। म्यूजिक जोन के मार्गदर्शक राम परसाई , अभिरुचि दुबे,तथा प्रदीप द्विवेदी सा परिवार शामिल हुए।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)