विगत दिनों सामाजिक संस्था इस्लाहुल मुस्लिमीन के द्वारा इटारसी के शांति भवन प्रांगड़ में मौला अली कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे औलादे ग़रीब नवाज़ ग़ायासुद्दीन चिश्ती अजमेर, इंटरनेशनल वक़्ता शफ़ीकुल क़ादरी मुम्बई से शामिल हुए जिसमे क्षेत्रीय उलेमा ए दीन भी शरीक हुए, उस प्रोग्राम के ऊपर एच.ए.आर इंजीनियरिंग के फैज़ान अहमद नामक युवक ने शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए भद्दे कमेंट्स किए,जिसपर समाज में रोष उत्पन्न होने लगा टिप्पणी पर तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन के संचालक आरिफ खान चिस्ती ने तंज़ीम के सदस्यों के साँथ थाने पहुंचकर विरोध दर्ज किया और थाना प्रभारी इटारसी रामस्नेही चौहान के समक्ष पूरी घटना बताई मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए विवादित युवक को हिरासत में लेलिया, टिप्पणी पर सूफ़ी समाज भी आहत हुआ है और ऐसे विवादित कमेंट्स के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है,समाज के वरिष्ठों के निवेदन पर पुलिस ने मामले को आपसी समन्वय से सुलझाया और फैज़ान के माफ़ी माँगने पर प्रकरण को शांत किया गया।
इनका कहना है
आरिफ खान मददगार आर्मी,
कोई भी इस तरहा से अगर सामाजिक सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो बक्शा नहीं जाएगा।
थाना प्रभारी इटारसी
रामस्नेही चौहान
दोनों पक्षो को बुलाकर मामले को आपसी समन्वय से निराकरण करलिया गया है,शहर का माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।