ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
शहर में इस समय हर तरफ पर्व और त्योहारों की धूम है, पूरा देश,प्रदेश,हर नगर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की भक्ति में लीन है।वहीं मुस्लिम समाज के आखिरी पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहुतालाअलेही वसल्लम की पैदाइश याने समाज की ईद,ईदमिलादुन्नबी भी सोमवार 16 सितंबर 2024 को होने जा रही है। हिंदू और मुस्लिम समाज की अपार आस्थाएं इन दोनों पर्वों से जुड़ी हुई हैं।ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी और कड़ी परीक्षा जिले को संभाल रहे प्रशासनिक कप्तानों के कंधों पर आ जाती है,चैलेंज है शांतिपूर्ण और सौहार्द भरे माहौल में हर एक वर्ग को संभालना।इस समय जिले को जरूरत होती है अपने बेस्ट कैप्टन की जिस कला में माहिर जिला कलेक्टर सोनिया मीना ने अपनी बानगी इससे पहले कई बार दिखा चुकी हैं,अपनी दूर दृष्टि से जिला कप्तान ने जिले की सुरक्षा का पूरा खाका तैयार कर लिया है।हर एक पहलुओं पर अपनी टीम के बेस्ट प्लेयर यानी अधिकारियों से समन्वय बनाकर मैडम ने प्रशासन को हाई अलर्ट मोड में कर दिया है।इसी तारातम्य में सोमवार को होने वाले ईदमिलादुन्नबी के जुलूस के मद्देनजर कप्तान ने अपने बेस्ट परफॉर्मर सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत को मैदान में उतारते हुए उनके ऊपर जुलूस की जिम्मेदारी सौंप दी है।जिसकी मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर कर रही हैं।ऐसा पहली बार है कि प्रशासन ने पहले ही वर्कआउट करते हुए मोर्चा संभाल लिया है।महकमें के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
जुलूस का रोड मैप ऐसा होगा।
ईद मिलादुन्नवी का जुलूस सानी जामा मस्जिद बालागंज नर्मदापुरम से शुरू होकर न्यू जयस्तंभ चौक, हलवाई चौक,मेन बोर्ड स्कूल, सराफा चौक,फाजिल मंजिल के सामने से होकर,गांधी पार्क,हीरो होण्डा शोरूम, सतरास्ता,अमर चौक, हलवाई चौक,से होकर इंदिरा चौक पहुंचेगा,एवं तत्पश्चात उपभोक्ता भंडार के सामने जुलुस का समापन होगा। मुख्य जुलुस में नगर के विभिन्न मोहल्लों से भी जुलुस आकर सम्मिलित होगें।
कौन अधिकारी की ड्यूटी कहां होगी।
जुलुस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नगर नर्मदापुरम देवशंकर धुर्वे,की ड्यूटी जुलूस के पीछे लगाई गई है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नगर नर्मदापुरम श्रीमति सृष्टि डेहरिया की जुलूस के आगे,नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी ग्रामीण नर्मदापुरम श्रीमति दिप्ती चौधरी की ड्रृयूटी जुलूस के आगे,अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम उमेश भार्गव की ड्रृयूटी उपभोक्ता भंडार के सामने,नगर सर्वेक्षक रामभरोस सारेयाम की ड्रृयूटी मेन बोर्ड स्कूल चौराहा में, पटवारी (ग्रामीण) राकेश यादव की ड्यूटी सराफा चौक में,पटवारी (ग्रमीण)नारायण सिंह राजपूत की ड्यूटी मोरछली चौक में,पटवारी (ग्रामीण)मुकेश कुर्मी की ड्यूटी एकता चौक में, पटवारी नितिन शर्मा की ड्यूटी एसएनजी तिराहा में, पटवारी ग्रामीण वर्शित गौर की ड्यूटी हीरो होण्डा चौक में,राजस्व निरीक्षक मनमोहन तिलनते की ड्यूटी सतरस्ता में,राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश सोनी की ड्यूटी अमर चौक में,तथा राजस्व निरीक्षक युवराज हलवा की ड्यूटी जयस्तम्ंभ चौक में लगाई गई है।वहीं सहायक के रूप में राजस्व निरीक्षक गजेन्द्र जाटव पूरे जुलूस के दौरान सिटी मजिस्ट्रिेट के साथ मॉनिटरिंग करेंगे।