
आज सोहागपुर विधानसभा के शोभापुर मंडल के शक्ति केंद्र भगत सिंह पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ विस्तारक अनुज कुमार सिंह ने बूथ क्रमांक 200 एवं 201 पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कमल सिंह गढ़पाली को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं बूथ अध्यक्ष संजीव पटेल ने विस्तारक का साल श्रीफल से स्वागत किया, भटगांव के वरिष्ठ नेता कमल सिंह गढ़वाली जी से दुपट्टा पहन कर आशीर्वाद लिया, एवं भटगांव शक्ति केंद्र के गांव भानपुर बूथ पर साल श्रीफल से विस्तारक का स्वागत किया, भटगांव सोडरा बूथ पर कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा बूथ सबसे मजबूत पर चर्चा की, जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने विस्तारक का साल श्रीफल से स्वागत किया, बूथ बूथ पर हो रहा है विस्तारक अनुज कुमार सिंह सम्मान स्वागत, बूथ अध्यक्ष दे रहे हैं बूथ जिताने का भरोसा, मेरा बूथ सबसे मजबूत
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष ललित पटेल, मंडल के सह प्रभारी अशोक पटेल, जनपद के विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश पटेल, मंडल महामंत्री गोविंद मेहरा उपस्थित।