मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन कहा,नरसिम्हानंद के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुक़दमा।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
सोमवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के कार्यालय पहुंचे,समाज के लोग शहर क़ाज़ी अशफ़ाक़ अली के नेतृत्व मे स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के सामने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा।ज्ञात हो पूरे देश में इस समय मुस्लिम समाज का आक्रोश दिख रहा है मुस्लिम समाज के लोग यतिनरसिम्हानंद के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में नर्मदापुरम शहर में भी शान्ति मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया गया।

क्या है मामला।
विगत कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के डासना देवी मंदिर के महंत यतिनरसिम्हानंद ने एक धार्मिक कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए मुस्लिम समाज के पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्ललाहो अलेहवसल्लम के ऊपर और कुरआन को लेकर अनर्गल और भड़काऊ बयान दिया था,जिसपर पूरे समाज में आक्रोश है,और यतिनरसिम्हानंद के उपर कड़ी कार्यवाही के लिए पूरा समाज लामबंद है। समाज के एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा की विदिद हो पूर्व में भी इस महंत की कालगुजारी और अनर्गल बयानबाज़ी से पूरे देश के माहौल में अराजकता फैलती रही है,वही कृत कर अब एक बार फिर माहौल ख़राब करने का काम किया जा रहा है।

इनका कहना है।
हमारे नबी की शान मे गुस्ताखी ना काबिले बर्दाश्त है,जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैँ,
अशफ़ाक़ अली
शहर क़ाज़ी नर्मदापुरम,

इनका कहना है।
आज देश मे ऐसे असामाजिक तत्व देश की संस्कृति के लिए खतरा हैं,जो हमारे देश के संविधान और कानून की मर्यादाओं को तार तार कर रहे है इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए जिससे ऐसी घटनाओ को रोका जा सके,ऐसी घृणित मानसिकता के लोग आए दिन हमारे पैगंबर की शान मे गुस्ताखी कर हमारी आस्था पर गहरा आघात करते हैँ,देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करते है। इनके बयान से समाज मे अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ऐसी घृणित मानसिकता के व्यक्ति नरसिम्हानंद को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिएं,
फैज़ान उल हक़
नर्मदापुरम।

इनका कहना है।
कुछ संकीर्ण मानसिकता के लोगों द्वारा सिर्फ़ सुर्खियां बटोरने के उद्देश्य से एक दूसरे की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता है, बल्की हमारा देश अनेकता में एकता के सिद्धांतों को साकार कर सभी धर्म सभी वर्गों को समाहित किए हुए शान से उन्नति के शिखर की ओर अग्रसर है,निश्चित ही यतिनरसिम्हानंद जैसे लोग सिर्फ़ अपने नाम को ज़िंदा रखने के लिए इस तरहा बयानबाज़ी करते है,हमारे पैगंबर के ऊपर ऐसी बयानबाज़ी घोर निंदनीय कृत है जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं।
अमीन राइन
नर्मदापुरम।

कौन कौन रहा मौजूद।
ज्ञापन देने प्रमुख रूप से शहर क़ाज़ी अशफ़ाक़ अली, अंजुमन सदर जब्बार खान, फैज़ान उल हक़,गुलाम मुस्तफ़ा,राजा नफीस, अज़हर खान,आदिल फ़ाज़ली,जुनैद ताजी, इसराइल खान,नवेद कुरैशी, रानू खान,शहज़ाद सिज्जू,  हाशिम खान,जावेद फ़ाज़िल, मेराज उल हक़,मो.आमिर,  मेहताब ताजी,मजहर खान,शेख जावेद,फ़िरोज़ खान,अमीन राइन,आफरीद खान,रिज़वान खान,  मोहम्मद उमर,गुफरान खान , महमूद फ़ाज़ली,इमरान, इरफ़ान उल हक़ एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्तिथ रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)