ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नर्मदापुरम(होशंगाबाद) मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं का सम्मान मुस्लिम नौजवान कमेटी नर्मदापुरम करने जा रही है।
मुस्लिम नौजवान कमेटी के अध्यक्ष आमीन राईन ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 16/09/2024/ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर नर्मदापुरम(होशंगाबाद) मुस्लिम समाज के होनहार,प्रतिभावान बच्चों व बच्चियों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए मुस्लिम नौजवान कमेटी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करेगी, जिसमें ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने स्कूल,कॉलेज व प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रथम स्थान वा खेलों में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय,प्रतियोगिताओं में भाग लिया हो।जिन प्रतिभाशाली बच्चों ने सन् 2023-24 में,दसवी में 65% प्रतिशत या उससे अधिक, बारहवीं में 75% प्रतिशत या उससे अधिक,स्नातक, कॉलेज में 70% प्रतिशत या उससे अधिक,स्नातकोत्तर में 70% प्रतिशत या उससे अधिक,और प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हुए हो। एवं खेलों में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हों।समाज की ऐसी सभी प्रतिभाओं को कमेटी सम्मानित करेगी।श्री राईन ने बताया की प्रतिभागी अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ कमेटी के कार्यालय पुरानी गल्ला मंडी, शॉप क्रमां/3,में 10 सितंबर(september),शाम 7 बजे तक ही जमा करवा सकते हैं।इस मौके पर अजहर खान,आमिर खान,अल्ताफ अली,फईम अंसारी,इस्लाम बैग,एवं कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जरूरी दस्तावेज़।
(1) अंक सूची, (2) आधार कार्ड
(2) खिलाड़ियों के लिए प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी,
(3) फोन/मोबाइल नंबर