oppo_1026

मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी ने किया कमेटी का विस्तार,पिंडारा समाज की बैठक संपन्न।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मध्यप्रदेश मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी ज़िला कमेटी की बैठक नर्मदापुरम में सम्पन्न हुई,जिसमें इटारसी,सिवनी मालवा एवं नर्मदापुरम से मुस्लिम पिंडारा समाज के सदस्य सम्मिलित हुए।सोसाइटी के जिला प्रभारी मोहम्मद असलम भारतीय ने बताया की मुस्लिम पिंडारा सोसाइटी निरंतर समाज सेवा के कार्यों को विगत कई समय से अंजाम दे रही है,जिसमे समाज के लोग बड़चड़ कर हिस्सा ले रहे हैं,रविवार को श्री भारतीय के निज निवास पर समाज की बैठक आयोजित की गई,जिसमे सदस्यों को कमेटी के मूलसिद्धांतों से अवगत कराया गया और नए सदस्यों को जोड़कर सोसाइटी का विस्तार किया गया,और लोगों को दयित्व दिए गए हैं।
जिसमें नर्मदापुरम नगर अध्यक्ष के पद पर यासीन खान,उपाध्यक्ष सलामत खान,सचिव फारुक खान,सह सचिव यूनुस खान, कोषाध्यक्ष उमर खान की नियुक्ती की गई है,वहीं साबिर खान व अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया।बैठक की अध्यक्षता अब्दुल सत्तार खान इटारसी वालों ने की।
बैठक में सिवनी मालवा नगर अध्यक्ष नईम खान,साजिद खान,इटारसी नगर अध्यक्ष इदवारीक खान,इटारसी नगर उपाध्यक्ष अमजद खान, सोहेल ख़ान,इमरान मिर्ज़ा उपस्थित हुए।श्री भारती ने बताया की बैठक में निर्णय हुआ है की मुस्लिम पिंडारा समाज अपनी जनगणना कराकर शीघ्र ही जिले की बैठक आयोजित करेगा। पिंडारा सोसाइटी सब के लिए एक -एक के लिए सब ,के नारे को आत्मसात करते हुए,सभी पदाधिकारी एवं उपस्थितजनों ने शिक्षा, स्वास्थ्य,समाज सेवा,पीड़ित असहाय की मदद का संकल्प लिया।
कायनात का किया सम्मान।

वहीं मदरसा खुदा बख्श फैज़ुल कुरआन मे के.जी से मिडिल स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त करने वाली बेटी कायनात इस्लामुद्दीन जिन्होंने 12th मे 72 .4/ अंक प्राप्त कर अपनी संस्था समाज व प्रदेश का नाम रोशन किया है उनका मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।फारुख खान ने बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)