ताज ख़ान
इटारसी //
मुस्कान बालिका गृह में वृद्ध जन दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती मनोरमा देवी अग्रवाल का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर उनके परिवारजन वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक हरियाणा अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर श्रीमती मनोरमा अग्रवाल के 75 जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी दीपक अग्रवाल नें अपने उद्बोधन में मुस्कान संस्था के बच्चों को बुजुर्गों की सेवा एवं सम्मान को लेकर अपनी बात रखी।इस मौक़े पर मुस्कान बालिका गृह के संचालक मनीष ठाकुर सहित समस्त स्टाफ एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही मुस्कान संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा न्यास कॉलोनी में वरिष्ठ नागरिक एवं बुजुर्गों के घर जा जाकर उन्हें पुष्प माला से सम्मानित कर आशीर्वाद ग्रहण किया।