ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
एक तरफ तो लगातार प्रशासन की उदासीनता की बात की जाती है, वहीं दूसरी तरफ़ सरकार द्वारा नारी शक्ति का डंका बजाया जाता है,वहीं महिलाओं से बदतमीजी भी देखने को मिलती है।ऐसा ही नज़ारा मुख्य बाजार में देखने को मिला,जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले अपने अतिक्रमण दल के साथ जब इंदिरा चौक सुलभ शौचालय के सामने शासकीय पार्किंग से अतिक्रमण हटाने पहुंचीं तो वहां पाया की कुछ लोगों ने टप रखकर अतिक्रमण कर लिया है,और उसमें मदिरा और मांस ,मछली का सेवन भी करवाया जा रहा है,जबकि यह बाजार क्षेत्र का एकमात्र शौचालय है जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियों का आना होता हैं,और यहीं शहर की एकमात्र बड़ी पार्किंग है। लेकिन यहां इन अतिक्रमणकारियों के कारण मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है।इस स्थिति को भापकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर पालिका की पूरी टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो वहां पिंकी नामक व्यक्ति से जब अपना अतिक्रमण हटाने को कहा तो उसने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बदतमीजी करना शुरू कर दी,और कहा कि में अतिक्रमण नहीं हटाऊंगा जिसे जो करना है कर ले।यह बदतमीजी एक महिला अधिकारी से करना यह प्रतीत होता है कि लोगों की नज़रों में प्रशासनिक अधिकारियों और खास तौर पर महिला अधिकारीयों का कितना सम्मान है।यहां यह बात भी गौर करने लायक है कि क्या यही मजबूरी है जिस कारण शहर से यह अतिक्रमण नमक नासूर खत्म नहीं हो पा रहा है। बल्कि इस शहर का यह सौभाग्य है जहां नारी शक्ति ने पूरा महकमा संभाल रखा है,एक तरफ सक्रिय राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया हैं,दूसरी तरफ नगर पालिका की ऊर्जावान प्रथम नागरिक श्रीमती नीतू महेंद्र यादव,वहीं ज़िले को कमांड कर रही जिलाधीश सोनिया मीना हैं,साथ ही एस.डी.एम श्रीमती नीता कोरी सहित अनेको नारी शक्ति की कदमताल है।वहीं इसी मां नर्मदा की नगरी में महिला अधिकारी के साथ अभद्रता और बदजुबानी हो रही है।यह अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है,??
और इन अतिक्रमणकारियों को किनका संरक्षण है ?जिसके वजह से यह अधिकारियों से बदतमीजी करने से बाज नहीं आते हैं और शहर अतिक्रमण का दंश झेल रहा है।
