ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नव मतदाता आर्यन महाला एवं लाड़ली बहना योजना की हितग्राही कीर्ति महाला ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया।भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि बड़े बेटे आर्यन माहाला के 18 वें जन्मदिन के अवसर एवं नवमतदाता होने पर स्मार्ट सिटी भोपाल में पौधा लगाया।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने अमित के बेटे आर्यन को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।इस दौरान अमित की पत्नी लाड़ली बहना योजना हितग्राही कीर्ति महाला ने भी पौधा लगाया। नवमतदाता आर्यन माहला ने बताया में अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष पौधा लगाता हूं। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमरकंटक में 19 फरवरी 2021 नर्मदा जयंती पर प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान जन-सामान्य को अपने परिजन की स्मृति में,परिवार के सदस्यों और मित्रों के जन्म-दिवस तथा अन्य शुभ अवसरों पर भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करते रहे है।पौधारोपण के दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य कीर्ति माहला ने सीएम शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा हम बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हुई है ।कीर्ति माहला ने बताया मैं भी इस योजना के हितग्राही हूं मुख्यमंत्री ने सुनते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद दिया कि मैं बहनों के जीवन में बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हूं संकल्पित हूँ यही मेरा जीवन का उद्देश्य है।इस अवसर पर रितिक चौधरी, आदर्श माहाला उपस्थित रहे ।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments