ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
प्रदेश की नई सरकार बनने के बाद मोहन सरकार का नर्मदापुरम जिले में पहला निकाह सम्मेलन नमन नर्मदा गार्डन में संपन्न हुआ योजना के तेहत 65 जोड़ों का हुआ निकाह,एक दिव्यांग जोड़ा भी हुआ शामिल।योजना के अंतर्गत गुरूवार को अंजुमन मुफिदुल इस्लाम कमेटी एवं ताज मुस्लिम वेलफेयर नौजवान केमेटी के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के सहयोग से सम्मेलन संपन्न हुआ।जिसमें मध्य प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से जोड़े शामिल हुए।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पंडित गिरजाशंकर शर्मा ,नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेन्द्र यादव ,हाजी मसूद एडवोकेट,CMO नवनीत पाण्डेय, जब्बार खान,फैज़ान उल हक़ ,डा मुबीन खान,शाहीन अली,वाहिद सेठ,बशीर सिद्दीकी,गुलाम हैदर , रिज़वान खान ,गुलाम मुस्तफ़ा, हबीब खान,शाकिर खान,शेख इमरान, जाकिर खान,नवीद कुरैशी, वसीम सिद्दीकी, मजीद खान, पप्पू जादूगर ,हसीब खान, आदि उपस्तिथ रहे।धर्म गुरु एवं शहर क़ाज़ी साहब की मौजूदगी मे सभी जोड़ो का निकाह क्रमानुसार सम्पन्न कराया गया इसके पश्चात उन्हे प्रमाणपत्र और शासन द्वारा चेक वितरित किये गये आयोजन समिति द्वारा विशेष रूप से कलेक्टर नर्मदापुरम ,जिला प्रशासन , नगरपालिका प्रशासन एवं शहर की तमाम नौजवान कमेटी और स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया