माणक के परों ने दी कांग्रेस को नई उड़ान,जिला और नगर अध्यक्ष ने कर दिया कमाल,किसान न्याय यात्रा से दिखा पार्टी का नया स्वरूप।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
शुक्रवार को भाजपा के गढ़ बनते जा रहे नर्मदापुरम (होशंगाबाद)जिले में कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा के जरिए अपनी वापसी दिखाने की दम भरी। टूटी बिखरी कांग्रेस अपने अलग अंदाज में नजर आई बल्कि यू कहें नर्मदापुरम जिले में भी राहुल गांधी फ्लेवर नजर आया, जहां पर राहुल गांधी का यंग भारत के साथ तजुर्बेकार वरिष्टों की जुगलबंदी शामिल रही।स्टाइलिश अंदाज में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंघार,अरुण यादव आरिफ मसूद, संजय शर्मा,पार्टी की बागडोर थामे हुए थे।वही तजुर्बेकार सिपाही के तौर पर क्षेत्र के सबसे कद्दावर नेता मानक अग्रवाल ने कमान संभाली हुई थी,नजर यह भी आया की प्रेस कांफ्रेंस के मंच से जीतू पटवारी ने खुले दिल से क्षेत्र के दिग्गज व्यक्तित्व मानक अग्रवाल की तारीफ की।स्क्रिप्ट वहीं से साफ हो गई कि यह नई कांग्रेस जो आज दिख रही है इसके खिवैया मानक अग्रवाल दिख रहे थे,वहीं दूसरी तरफ वर्तमान जिला अध्यक्ष शिवाकांत ( गुड्डन )पांडे और इटारसी नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल की कदमताल ने प्रदेश से मिले कार्यक्रम में मानो प्राण झोंकने का काम किया।ऊर्जा से लबरेज(भरे) हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं रैली में शामिल किसानों को मानो नई कांग्रेस दिखाई पड़ रही थी। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में यंग जीतू पटवारी ने जैसे ही ट्रैक्टर के स्टेरिंग को थामा लगा इसका ही इंतजार नई कांग्रेस को था,जो नजर भी आया,नई सोच और पुराने तजुर्बे की जुगलबंदी ने समूचे नर्मदापुरम की निगाहों को अपनी तरफ आकर्षित किया।कई कांग्रेस के वफादार सैनिकों ने इस नए तालमेल की मुक्तकंठ से तारीफें भी की।यहां एक नाम जो लगातार अदृश था लेकिन जिसने पर्दे के पीछे इस किसान न्याय यात्रा को सफ़ल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वो नाम कांग्रेस के किसान नेता पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी का सामने आया, ज्ञात हो ये वही चेहरा है जिसने विधानसभा में सबसे पहले नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद और दायत्वों से इस्तीफ़ा आला कमान को भेज दिया था, और हमेशा किसानों की आवाज़ बनकर इनकी परेशानियों को शासन, प्रशासन के सामने पूरी मुखरता के साथ रखा है, ये इस बात का संकेत है की “छोड़ो कल की बातें,कल की बात पुरानी”,ये नई कांग्रेस की ऊर्जा का नया संचार होता दिख रहा है।

सत्ता धारी पार्टी का आईना।


यह सब देख सत्ताधारी पार्टी कहां पीछे रहती तो सौम्य स्वभाव के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने भी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को आइना दिखाया मकसद यह था कि 18_20 वर्ष की बात छोड़ो हमें 15 महीनो का हिसाब चाहिए,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने सवालों की लड़ी लगा दी,हालांकि उन आइनो में सिर्फ कांग्रेस की ही सूरत दिख रही थी और कुछ नजर नहीं आ रहा था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने दागे कई सवाल।
किसान न्याय यात्रा के लिए इटारसी आए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार नल जल योजना जैसी योजनाओं में किया गया, जिसकी जांच सरकार करवाती नहीं,प्रदेश में किसान परेशान है।श्री सिंघार ने कहा मुझे जानकारी मिली है कि इटारसी कृषि उपज मंडी जो के बड़ी मंडी है यहां पर कार्यवाहक सचिव के माध्यम से मंडी चल रही है, मंडी सचिव घोटाले में लिप्त है,किसानों के बजट के अंदर घालमेल किया जाता है। भाजपा ऐसे लोगों को नियुक्त करना चाहती है जिससे उनको भ्रष्टाचार से पैसा मिले,आज भी मूंग का पैसा नहीं मिला है और धान का समय आ गया है,सोयाबीन का मुख्य उत्पादक हमारा प्रदेश है शिवराज सिंह चौहान दूसरे राज्यों में खरीदी चालू करवा रहे हैं,लेकिन मध्य प्रदेश को भूल गए हैं,बल्कि इसी किसान का बेटा कहकर वह मुख्यमंत्री बने।लेकिन शिवराज और मोहन यादव के बीच पटरी नहीं बैठ रही है तो वह प्रदेश को भूल गए हैं।

कर्ज,क्राईम,करप्शन,मोहन यादव पर्ची वाले मुख्यमंत्री पटवारी।
9 महीने वर्तमान भाजपा सरकार को हुए लेकिन उन्होंने जो वचन पत्र दिया था उस वचन पत्र के एक शब्द पर भी आगे नहीं बढ़े हैं, हमारे विधायकों ने बात उठाई के जो पर्ची वाले मुख्यमंत्री बने हैं,शिवराज जी को तो चेहरे पर वोट मिला था उनकी बहुमत की सरकार बनी थी,उनके वचन पत्र की सरकार बनी थी,जब पर्ची वाले मुख्यमंत्री से यह पूछा गया तो उन्होंने बोला रामायण और गीता जैसा वचन पत्र है यह,उसका पालन किया जाएगा,जबकि एक भी वचन का पालन नहीं किया गया,बल्कि सरकार का चेहरा ऐसा है की क्राइम अद्भुत है, यह आरोप नहीं है यह एनसीआरबी के आंकड़े हैं,जो नरेंद्र मोदी की सरकार के गृह मंत्रालय की रिपोर्ट है।
कर्ज़।
कर्ज कैसा ढाई हजार करोड रुपए हर महीने लेना है यानी लगभग 100 करोड रुपए रोज कर्ज लेगी सरकार,तब जाकर हम आगे बढ़ेंगे यह कैसा प्रदेश बनाना चाहते हैं। ऐसा मुख्यमंत्री जिसके पास ना विजन है ना ही डिलीवरी है,केवल प्रवचनकारी भाषण जिससे प्रवचनकारी मुख्यमंत्री दिखें।प्रदेश के मुख्यमंत्री कहीं कृत की बात, कहीं महाकाल की बात,कहीं संस्कारों के ग्रहों की बात, कहीं योग की बात,जो बात प्रदेश से करनी चाहिए वह नहीं करते।कर्ज का मामला तो यह है कि हम और आप 60000/साठ हजार रुपए के कर्जदार हैं,जो आज पैदा हुआ या जो चला गया वह भी।
करप्शन।
कोई विभाग ऐसा नहीं जहां करप्शन का खेल नहीं चल रहा है,खनिज माफिया,भू माफिया, शिक्षा माफिया,यह सब मुख्यमंत्री के आसपास ही घूमते हैं,यह सब तो अलग इससे बड़ा प्रशासनिक माफिया,मतलब थाना चाहिए इतने लाओ,पटवारी को इतना,तहसीलदार को इतना, बिना पैसे कुछ नहीं बल्कि जो होशंगाबाद कलेक्टर हैं अगर ईमानदारी से उनका स्टिंग हो तो वह बता देंगे कि कितना पैसा देकर आए हैं।एक भी प्रशासनिक अधिकारी बिना पैसे के नियुक्त नहीं होपाता है।मध्य प्रदेश में जनता लुट रही है, यह यहां से खींचते हैं वहां वल्लभ भवन में जाकर देते हैं,वल्लभ भवन एक अड्डा है करप्शन को बढ़ाने का। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोला कि हम कृषि को लाभ का धंधा बनाएंगे डबल इनकम करेंगे देश में भी झूठ बोल रहे हैं, महाराष्ट्र में बोला हम एमएसपी पर खरीदेंगे क्योंकि वहां चुनाव है,जब किसान ने आवाज उठाई तो कैबिनेट में चर्चा हुई तब कहा हम 4890 में खरीदेंगे यह छलावा है जो लगातार किया जा रहा है,जबकि जो लागत मूल्य का निर्धारण करती है एजेंसी वह कहते हैं कि मध्य प्रदेश में सोयाबीन का उत्पादन 4400 में होता है तो क्या 5 महीने की किसान मेहनत करें और ₹400 कुंटल कमाई कर पाए।यह क्या है यानी ₹28 रुपए किसान का बेटा कमाता है, जबकि एक मेहनत मजदूरी करने वाले को भी कम से कम₹200 मिलते हैं।यह कैसी स्थिति कर दी 80% किसान कर्जदार है।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी के लिए क्या कहा।
पटवारी ने कहा जो सांसद बने हैं यहां के दर्शन सिंह चौधरी यह किसानों के आंदोलन की लड़ाई को लेकर भोपाल गए समझौता करवाने,आज ही किसान संघ का बयान देखा,जितने आंदोलन हुए किसान संघ के अल्टीमेटली संघ ने सरकार से समझौता कर लिया। पटवारी ने कहा यह लड़ाई ₹6000 की है,यह लड़ाई ₹3200_3100 रुपए धान की है,यह लड़ाई 3000 गेहूं के दाम की है,और किसानों के अधिकार की है।कांग्रेस पार्टी जब तक कंपलीटली ₹6000/रुपए सोयाबीन के भाव के लिए सरकार निर्णय नहीं लेती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्रा का इटारसी नगर पालिका पार्षदों पर सवाल।
वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र ने पूछा कि इटारसी नगर पालिका में 14 पार्षद हैं कांग्रेस के, इसके बावजूद नपा के भ्रष्टाचार पर एक बात भी नहीं की जाती है,इसे क्या समझा जाए,इस पर श्री पटवारी ने कहा यह सही बात है कि भ्रष्टाचार पर कांग्रेसियों को मुखर होना चाहिए चाहे वह यहां हो या प्रदेश में हो, चाहे मैं खुद क्यों ना हूं,यह हमारा दायित्व है।जनता की आवाज के साथ खड़े होना चाहिए,अगर ऐसा है तो मैं संज्ञान में लेकर उस पर सुधार करूंगा।

Similar Posts

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)