दो दिनों में 2.26.600/कीमत की 72 लीटर कच्ची,हाथभट्टी शराब एवं कुल 2050 किलोग्राम महुआ लहान जप्त।
ताज ख़ान
नर्मदपुरम //
लगातार माखननगर एवं सुहागपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए कुल 72 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 2050 किलोग्राम महुआ लहान जप्त की है सामग्री की अनुमानित कीमत 226600/-आबकारी अधिनियम के अंतर्गत रविवार
को कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिले में अवैध मदिरा परिवहन,निर्माण,विक्रय एवं संग्रहण के खिलाफ करवाई के दौरान माखन नगर क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला में लावारिश अवस्था में लगभग 600 किलोग्राम अवैध महुआ लहन बरामद कर नष्ट किया गया एवं 30 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।इसके साथ माखन नगर के पास बागरा तवा क्षेत्र में दबिश कार्रवाई करने पर लगभग 250 किलोग्राम लावारिस अवस्था में अवैध महुआ लहान बरामद कर फैलाकर नष्ट किया गया।वहीं कलेक्टर जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते आबकारी टीम द्वारा अनावेदक संतोष पिता शरसिंह निवासी रानी पिपरिया तहसील सोहागपुर की जनसुनवाई में अवैध शराब बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी,उसके रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर अवैध हाथ भट्टी मदिरा अपने कब्जे में रखने से उसका यह कृत्य मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का दंडनीय अपराध होने से हिरासत में लिया गया वहीं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने से बंगाली कॉलोनी नाले से 1200 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब निर्माण सामग्री एवं 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई।
आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम में आबकारी उप निरीक्षक नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आर.एस.राठौर,प्रधान आरक्षक राम दत्त शर्मा,आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी ,नर्मदाप्रसाद मेहरा,महिला आरक्षक भावना यादव,विशेष तौर पर मौजूद रहे।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि नर्मदापुरम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध मदिरा के खिलाफ सूचनायें एकत्रित कर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है एवं आगामी समय में भी प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जाएंगी।