ताज ख़ान
इटारसी//
गोकुल नगर खेड़ा स्थित शांति धाम शमशान घाट में उत्साह के साथ मनाया गया दीपोत्सव।गोकुल नगर में जन भागीदारी समिति द्वारा संचालित शान्ति धाम जिसके संचालन में रोटरी क्लब,नगर पालिका एवं नागरिक सहयोग करते हैं। शांति धाम के कार्यालय में दीपावली पूजन किया गया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम तिवारी,समिति के प्रबंधक घनश्याम तिवारी,मलका माई और शंकर भगवान के पुजारी जीवन कहार,शांति धाम के चौकीदार द्वारिका प्रसाद मालवीय ने पूजन अर्चन किया।