आज माखननगर मे सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में महिला स्वा सहायता समूह का सम्मेलन एव्ं प्रशिक्षण संपन्न हुआ कुछ महिला समूह को 6-6 लाख रु के स्वकृति पत्र वितरण किये गये…
आज म.प्र.कृषि राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में कृषि उपज मंडी समिति माखननगर में स्वर्ण जयंती महोत्सव के अंतर्गत वृक्षा रोपण कार्यक्रम एवं सभी किसान भाईयों, व्यापारी भाईयों, हम्माल तुलावटी भाईयों तथा मंडी के अन्य कृत्यकारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें उनका सम्मान मेरे द्वारा किया गया…..
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ फूल चंद यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष, बलराम यादव, सत्य नारायण परासर, निकलेश चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल, मनीष चतुर्वेदी मण्डल अध्यक्ष माखन नगर, विपिन यादव मण्डल अध्यक्ष आरी, संजीव तिवारी, रघुवीर साहू, अजित शेट्टी, गढ़वाल तहसीलदार, श्री दायमा मंडी सचिव माखन नगर, किशोर NRLM, श्रीमती बसंती गढवाल, सभी समूह की बहने उपस्थित थी, और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपास्थित थे… ।