ताज ख़ान
इटारसी //
मंगलवार को महार जाति के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग को लेकर अनुविभागीय आधिकारी को ज्ञापन दिया । इटारसी के तहसील परिसर में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए।उन्होंने बताया कि महार जाति के नागरिक विगत कई वर्षों से नर्मदापुरम जिले के निवासी हैं लेकिन हमारी जाति को जाति प्रमाण पत्र नर्मदापरम जिले में नहीं दिया जाता है। जबकि हमसे वोट लिए जाते हैं, महार जाति के चंद्रकांत बड़गे ने बताया कि जब हमें जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सकता तो हम वोट भी नहीं देंगे हमारे बच्चों को स्कूलों में बहुत परेशानियां जा रही हैं । जाति प्रमाण पत्र नहीं होने से योजनाओं से भी वंचित रह रहे हैं।अगर हमारी परेशानी का निराकरण नहीं हुआ तो हम आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे और इस जन आंदोलन को प्रदेश स्तर पर लेकर जाएंगे ज्ञापन सोंपने में समाज की महिलाएं भी शामिल हुई,साथ ही समाज के चंद्रकांत बड़गे, प्रकाश इंगले, बाबूराव चौहान, महेन्द्र गायकवाड़, मिलन रामटेके, पप्पू आठनेरे, सुनील वाघ, विजय राव, वंदना आगलावे, रत्नमाला बड़गे, मंदा इंगले, उपस्थित रहे।
इनका कहना है
हमें ज्ञापन प्राप्त हुआ है ये सरकार का मामला है इसमें हमारा हस्ताक्षेप नहीं है हम सरकार तक ज्ञापन पहुंचा देंगे।
नीता कोरी
अनुविभागिय दण्डअधिकारी
इटारसी।