ताज ख़ान
इटारसी//
विगत दिनों इटारसी नगर के साईं कृष्णा रिसोर्ट में संपन्न हुए।मसलके आला हज़रत शूरा कमेटी चुनाव के विरोध के कारण अध्यक्ष पद प्रत्याशी हबीब अहमद ने पूरी चुनावी प्रक्रिया से ख़ुद को अलग कर लिया है।शोशल मीडिया पर पत्र जारी करते हुए श्री अहमद ने बताया
के मुस्लिम समाज की मसलके आला हज़रत शूरा कमेटी के सदर(अध्यक्ष)का चुनाव विगत दिनों में संपन्न हुआ जिसमें इटारसी नगर की 10 मस्जिदों के इमाम एवं कमेटी के सदस्यों ने वोटिंग की थी,जिसका परिणाम निकलने के पूर्व ही समाज के आरिफ खान अध्यक्ष मददगार आर्मी,निसार अहमद सिद्दीकी अध्यक्ष अंजुमन नुरुल इस्लाम कमेटी, फीरोज़ खान चिश्ती अध्यक्ष तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी,द्वारा चुनावी प्रक्रिया और अध्यक्ष को लेकर विरोध जताया गया था,इस कारण चुनाव में हुई वोटिंग की गिनती नहीं हो सकी और मसलके आला हज़रत शूरा कमेटी के अध्यक्ष का निर्णय नहीं हो पाया है। में उक्त विरोध ने मुझे काफी मानसिक रूप से आहत किया है,इस कारण में चुनाव प्रक्रिया को खारिज करते हुए ख़ुद को चुनाव प्रक्रिया से अलग करता हूं।श्री अहमद ने यह भी कहा कि इसके बावजूद अगर समाज के किसी सदस्य ने कोई दुष प्रचार उनके विरुद्ध किया तो वह उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं।
Similar Posts
Subscribe
Login
0 Comments