मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के प्रांतीय चुनाव भोपाल में हुए संपन्न,मनीष मांडलिक निर्विरोध निर्वाचित।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
मध्य प्रदेश सिंचाई,जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के प्रांतीय अधिवेशन चुनाव भोपाल मे संपन्न हुए, जिसमें नर्मदापुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान एवं प्रभारी महेंद्र ओगले के नेतृत्व में नर्मदापुरम बैतूल छिंदवाड़ा हरदा तवा परियोजना क्लब के संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों ने अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया।प्रांतीय अध्यक्ष पद पर मनीष मांडलिक निर्विरोध निर्वाचित हुए,वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सतीश अग्रवाल भोपाल ने अपने निकटतम प्रदीप कुमार जैन जबलपुर को पराजित किया, तथा प्रांतीय अंकेक्षक के पद पर अवधेश भटनागर ग्वालियर ने विनोद नगर इंदौर को पराजित किया।निर्वाचित पदाधिकारी को नर्मदापुरम क्षेत्र की ओर से बधाई शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर नर्मदापुरम क्षेत्र से के.आर भूमरकर क्षेत्रीय सलाहकार,शाहिद हुसैन समन्वयक,विनय पांडे,कैलाश सिंह राजपूत, दीपक चौरे,एन.एस बुंदेला,वासुदेव भुमरकर,बसु वारिवा,आर के कोसे, श्री गोचरे,बीके पाठक ,अशोक शर्मा,हेमंत अजनेरिया, विजय मसाने,राकेश सिंह राजपूत,विक्रांत मकवाना, मनोज नागेश,ने माला पहनाकर स्वागत किया।विभाग प्रमुख द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों ने सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराया।कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव ने किया एवं आभार व्यक्त संस्थापक सदस्य मुईन उद्दीन कुरैशी ने किया।नर्मदापुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बसारत खान ने बताया की स्पोर्ट्स क्लब शासन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रदेश का पहला क्लब है।जो 7/7/1988 में क्लब गठित हुआ था,जो जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के समस्त श्रेणियों के अधिकारी, कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है।प्रतिवर्ष राज्यस्तरीय अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष 33 वीं खेल प्रतियोगिता दिसंबर 2024 जबलपुर क्षेत्र में आयोजित होगी।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)