मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने मणिपुर में हो रही घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकाली और धरना दिया।

ताज ख़ान
इटारसी //
मणिपुर में हो रही घटना के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा इटारसी सहित पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है उसी क्रम में इटारसी में भी सेवादल ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली फिर धरने पर बैठे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाले पोस्टर को आग लगाई
कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में हर जिले में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के ख़िलाफ जमकर आक्रोश नज़र आया,मणिपुर के नागरिकों की पीड़ा को व्यक्त करते समय प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी की आँखों में आंसू छलक पड़े आक्रोषित होते हुए तीखे स्वरों में भाजपा की भ्रष्ट नीतियों और भाजपा के प्रधानमंत्री को जमकर घेरा और कहा कि मणिपुर आग में जल रहा है और भाजपा को सिर्फ अपने वोटों की पड़ी है,
महिलाएं बेआबरू हो रही हैं मानवता शर्मसार हो रही है और नरसंहार कई महीनों से चलरहा है लेकिन भाजपा के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री गृहमंत्री सहित सभी लोग मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं,
लेकिन कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश में अलग-अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन किया तो वही इटारसी में भी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ मिलकर इटारसी के जयस्तंभ चौक से विरोध प्रदर्शन चालू किया और नगर भ्रमण करते हुए रैली निकालकर भाजपा को आड़े हाथों लिया और धरने पर बैठ गए, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को जलाकर कार्यक्रम का समापन किया, मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने बताया कि सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल जी देसाई के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया पूरे देश में भाजपा के खिलाफ मणिपुर में हो रही घटना के चलते आक्रोश फूट रहा है मणिपुर की आज जो दशा हो रही है उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा के नेता, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री है और तिवारी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और महिलाओं की जो आबरू लुट रही है पांच हज़ार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं,सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बेआबरू हो चुकी हैं, लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं यहां तक कि राज्यपाल और खुद भाजपा के कुछ मंत्री भी दबी जबान में कह रहे हैं कि इन सब के पीछे भाजपा नेतृत्व जिम्मेदार है,अगर सही समय पर संज्ञान लेते तो कई महिलाओं की आबरू बच जाती और कई सैकड़ों घर बर्बाद होने से बच जाते,
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित सेवादल यंग ब्रिगेड के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रुप से सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी, सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव शरद बामने, सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम वालिया, सेवादल यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, सेवादल यंग ब्रिगेड सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर शुभम मेहरा,सहित सेवादल यंग ब्रिगेड के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेस वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे जिनमे अनिल अवस्थी, मोहन झलिया,अशोक जैन, संजय गोठी, नरेश चौहान,पंकज राठौर, एन एस चौहान, अर्जुन ठाकुर, साधना सहगल,नीलम गांधी, सीमा भदोरिया, नेहा चावरे, प्रीति यादव,निखत गोलंदाज, अंजलि प्रमोद कलोंसया,आशा सोनी, प्रवीण गांधी, किशोर मैना,देवी मालवीय, दीपक धर, कन्हैयालाल,अजय अहिरवार, श्याम तिवारी, सोनू बकोंरिया, पिंकी शर्मा, शेख रफीक, विक्की तिवारी, जीतू सुप्रीत, संजय दुबे, नवल पटेल, मयूर जयसवाल, शोमी दुबे,चिंपू भाटिया, मयंक चौरे, महेंद्र अल्लू जोशी, अवध पांडे,दिलीप गोस्वामी, इमरान गोलंदाज,रामशंकर सोनकर, दिनेश साहब, राहुल दुबे,शेख एजाज, चंद्रमोहन दुबे,भाई जान जीतू राजपूत, रोनक छाबड़ा, दयाल लालवानी,मंटू किशन ठाकुर,अखिलेश पटेल,सजल जयसवाल, पंकज पटेल, सचिन तिवारी, अनिल सोनाकिया, यूनुस पठान,अमल सरकार, पवन बोहरा, रघुराज बघेल,पप्पू गुरियानी, संजय वर्मा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय,हीरा ठाकुर, गोल्डी साहू,अभिषेक यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी मालवा
विपिन वालिया, मोहित पटेल, फैज पठान,रोहित बकोरिया , रोहित धनवारे , मनोज मदकोरिया, रितिक बकोरिया,रोहित घुरा, शशांक तिवारी , सरवन मालवीय,संजय डोलेकर, संजू कुशवाह,पवन मेहरा, दीपक जैन , सौरभ,इरफान गोलंदाज,गोलू चौहान, सब्बीर अहमद , सुनील प्रजापति , आशु, गोलू पटवा, लक्की जैसवाल,आनंद पटेल , सानू सराठे , साहिल सोलंकी,हिमांशु ,राशिद खान , मोहित उसरेटे, विशाल , संजय सुड्डा , रिजवान खान , अंकित तिवारी,सहित सैकड़ों की संख्या में सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)