ताज ख़ान
इटारसी //
मददगार आर्मी की बैठक इटारसी के ईशवर रेस्टोरेंट मे आयोजित कीगई जिसकी अध्यक्षता मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कि।बैठक में इटारसी, होशंगाबाद, बनापुरा, बाबई, पिपरया, से मददगार आर्मी के सदस्य उपस्तिथ हुए। नए पद अधिकारीयों का स्वागत किया गया,आरिफ खान ने कहा की जल्द कुछ नए प्लान पर काम करेंगे मीटिंग में कुछ फैसले लिए गऐ हैं जल्द उस पर काम किया जाएगा,आरिफ खान ने बताया की पूरे जिले मे मददगार आर्मी नगर अध्यक्ष और जिले की टीम बना दी जाएगी,मददगार आर्मी ने अखिल भारतीय पासमंदा के प्रदेश अध्यक्ष जफर भाई भोपाल, और मददगार आर्मी के सदस्य सोहेल अली को जिला त्योहार कमेटी नर्मदापुरम मे नया दायित्य मिलने पर उनका स्वागत किया गया।बैठक में जफर भाई, अशफाक भाई,नावेद खान, सोहेल अली, जुनैद ताजी, आसिफ भाई,नफीस अहमद सिद्दीकी,आसिफ राइन,फिरोज भाई,राजू भाई,रिजवान अहमद, सोहल पठान,मोईन खान, शाहरुख खान,इरफान खान, समीर शाह,हसन शिकोही,याकूब शाह,अली रज़ा,गुलाम मुर्तज़ा, वसीम खान, फहीम खान, विजय जोशी,सौरभ मेहरा,सोहेब अली, नक़ी अली,सिराज खान,सब्बू अंसारी,जाकिर खान,शाहरुख खान,शैलू भाई, विजय राजपूत आदि उपस्थित रहे।