भ्रष्टाचार ? – सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट द्वारा लापरवाही,

सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट

लोक स्वस्थ यांत्रिक विभाग द्वारा अब तक बड़ी कार्यवाही नहीं, लोक स्वास्थ्य यंत्र के विभाग सोहागपुर के अंतर्गत द्वारा 1-टूराखापा, 2-आमदेही, 3-टेकापार, 4-भजिया डाना, 5-डूंडाखापा, 6-गोंडीमढ़का ढाना, 7-दरींगा, 8-सौंसारखेड़ा, 9-डूंडादेह, 10-खिमारा में नल- जल योजना के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है, जिसमें जिन ग्राम ठेके सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट द्वारा लिए गए हैं उनमें अब तक नियम अनुसार कार्य नहीं किया गया कई गांव ऐसे भी हैं जिन में शुरुआत भी दिखाई नहीं दे रही है, सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट को 14 सितंबर 2022 कार्य आरंभ की तारीख दी गई थी, जिसमें 180 दिवस अर्थात 6 माह में कार्य पूर्ण किया जाना था। परंतु 9 अक्टूबर 2023 तक सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट द्वारा कार्य नहीं किए गए हैं, अनुबंध में अंकित ग्राम एवं ग्राम पंचायत में कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं, परंतु इसके बाद भी पीएचसी विभाग द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसकी शिकायत जनसुनवाई सोहागपुर में 14 जुलाई 2023 की गई थी, एवं नल जल योजना में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार की संभावना के तहत नर्मदा पुरम जनसुनवाई में भी 1 अक्टूबर 2023 को शिकायत की गई थी परंतु अब तक किसी प्रकार की भी कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई है, जिससे यह प्रतीत होता है जैसे कि सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट को शासन का संरक्षण प्राप्त है, शासन प्रशासन की जनसुनवाई योजना जो की समस्याओं के समाधान के लिए जानी जाती है परंतु सिद्ध प्रोजेक्ट पर जनसुनवाई में दिए गए आवेदन के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, यह जिला प्रशासन की मनसा पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है, अखिलेश बांके सिद्धार्थ इंफ्रा प्रोजेक्ट के संचालक बताए जाते हैं, एवं अब तक लापरवाही से कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई अब तक इन्हें ब्लैक लिस्ट नहीं किया जाना भी प्रशासन की ऋणात्मक मनसा को दर्शाता है। जहां सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट नल जल योजना के कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं उसमें निम्न बिंदु है -:

1- जहां पाइपलाइन कंप्लीट हो चुकी है वहां पर अब तक टेस्टिंग नहीं किया जाना,

2- अब तक मोटर पंप स्थापित नहीं होना,

3- विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं होना,4- टूटी हुई सड़कों पर सीसी नहीं होना,

4- सड़कों को हमर वाइब्रेटर से तोड़ते समय नालियां नष्ट हो गई थी, अब तक उन्हें तैयार नहीं करना,

5- नलों को स्थापित नहीं करना

विभिन्न कमियों के बाद भी लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग हाथ पैर हाथ धरे बैठा दिखाई देता हैं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारी से बात की जाती है तब वह कहते हैं कि कार्य हो रहा है एवं हम अपने स्तर से उन पर कार्रवाई कर रहे हैं परंतु स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं देना भी विभाग के ऊपर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर प्रश्न चिन्हित करता है।

सिद्ध इन्फो प्रोजेक्ट अनुबंध काफी

यह सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट के अनुबंध की सत्यापित कॉपी है जिससे यह पता चलता है कि कार्य कब और किस तारीख में पूर्ण होना था परंतु दूर-दूर तक कार्य पूर्ण होने की बात तो दूर की बात है आधा होता भी दिखाई नहीं दे रहा है, अनुबंध की कॉपी में आप देख सकते हैं कि सिद्ध इंफ्रा प्रोजेक्ट 10 ग्रामों में कार्य कर रहा है बड़ा प्रश्न यह है कि मेन पावर कहीं दिखाई ही नहीं देता कुछ ही लोग हैं जो पूरे कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं परंतु कार्य नहीं। https://whatsapp.com/channel/0029VaADuzOCcW4nE7C4ZF3X

☝️जॉइन व्हाट्सएप चैनल☝️

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)