सोहागपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक विजयपाल सिंह ने पुलिस थाना सोहागपुर में आवेदन देकर ग्राम गुर्जर खेड़ी में पुलिस बल तैनात करने की मांग की है। विजयपाल सिंह के निर्वाचन अभिकर्ता अभय खंडेलवाल द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा हुआ है कि ग्राम गुर्जरखैरी से निकलने वाले विभिन्न समाज के मतदाताओं को कांग्रेस प्रत्याशी के रिश्तेदारों द्वारा वोट प्रभावित करने की दृष्टि से धमकाया जा रहा। यह कहा जा रहा है कि खिलाफ वोट दिया तो रास्ता निकलना बंद कर देंगे। इसके अलावा रेवा बनखेड़ी, रेवामोहरी, रामनगर , किशनपुर ,तिघड़ा सांकला आदि ग्रामों में प्रत्याशी के रिश्तेदारों द्वारा कमजोर वर्ग एवं छोटे समूह में रहने वाली जातियों को आतंकित किया जा रहा है। संविधान की मंशा अनुसार निष्पक्ष मतदान हो सके इसके लिए दबाव आदि को रोका जाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।