
ताज ख़ान
इटारसी //
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी नगर संयोजक पुरानी इटारसी अमीना बी एवम नगर संयोजक इटारसी अजय मंजारिया द्वारा बंगलिया के वार्ड क्रमांक 9 में शिविर लगा कर 40 मुस्लिम वोटरों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई एवम ऑनलाइन फॉर्म कंप्लीट करके उनको बीजेपी का सदस्यता कार्ड जानरेट करके दिया । बीजेपी की योजनाओं की वजह से लाभार्थियों ने बीजेपी की सदस्यता पाकर खुशी जाहिर की । अजय मंजारिया ने बताया नगर के प्रत्येक वार्ड में यह अभियान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलाया जाएगा ।
