ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवासभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए मथुरा और द्वारका में आयोजित समारोहों की तरह नर्मदापुरम जिले में भी सभी कृष्ण राधा जी के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करें। कलेक्टर ने कहा कि मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर कृष्ण जी की लीलाओं से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किए जाए।उन्होंने समस्त सीएमओं एवं सीईओ को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन की सारी तैयारियां एवं आयोजन करने के निर्देश दिए,साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी कृष्ण राधा जी के मंदिरों में साज सज्जा की जाए।
नर्मदा किनारे मन्दिरों का होगा जीर्णोद्धार।
कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम से कहा कि तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नर्मदा नदी तट के किनारे प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार कराए,जिले में जहां-जहां से नर्मदा नदी तट के किनारे मंदिर और प्राचीन धरोहर है उनकी मरम्मत कराएं।