ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम की धरा पर समाज सेवा में अग्रणी और अल्प समय में अपनी अलग छाप छोड़ने वाली सामाजिक संस्था न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी फिर एक बार ऐतिहासिक आयोजन के लिए तैयार है,जिस आयोजन में संपूर्ण मध्य प्रदेश से लोगों का हुजूम एकत्रित होगा। मिल्लत के प्रवक्ता प्यारू खान ने बताया कि न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी एवं नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है,जहां 111/एक सौ ग्यारह जोड़े परिणाम सूत्र में बंधने जा रहे हैं,वर_ वधु संपूर्ण प्रदेश भर से शामिल हो रहे हैं,विवाह सम्मेलन 5 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को श्री कुंज गार्डन नर्मदापुरम में संपन्न होगा,जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।इस संबंध में एक बैठक न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अलीम राईन के निवास पर आयोजित की गई,जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओ ने शिरकत की और आयोजन में सब की भागीदारी सुनिश्चित की गई,और सभी को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए।
अध्यक्ष की सदस्यों से अपील।
बैठक में मिल्लत के अध्यक्ष अलीम राईन के द्वारा सभी कर्मवीर सदस्यों से अपील भी की गई,जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर सदस्यों में ऊर्जा को प्रवाहित कर दिया।श्री राईन ने अपनी अपील में कहा कि आप सभी अनमोल रत्न हैं और जो मेहमान विवाह सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं वह हमारे अतिथि हैं,और यह हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है कि अतिथि देवता के समान होते हैं और जो जोड़े परिणय सूत्र में बंधने आ रहे हैं उन्हें ऐसे समझें की जैसे हम अपनी बहन,बेटियों को विदा कर रहे हैं।यह आयोजन मेंहज़ एक आयोजन नहीं है,यह हजारों परिवारों का मिलाप है,इसलिए कार्यक्रम में कोई कमी ना रहे,जैसा विगत वर्षों में आपने आयोजन को सफल बनाया वैसे ही इस वर्ष ये आयोजन नर्मदापुरम की धरती पर इतिहास को अंकित कर दे,और वसुधैव कुटुंबकम् के विचारों को प्रस्तूत करे।इस उद्बोधन के बाद सभी सदस्यों ने श्री राईन का अभिवादन कर आश्वस्त किया कि यह गौरव मय आयोजन होगा जो नर्मदापुरम ही नहीं अपितु समस्त प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित करेगा।
कितने लोगों के शामिल होने की है संभावना।
प्रवक्ता प्यारू खान ने बताया कि निशुल्क विवाह सम्मेलन में लगभग 6 से 8000 लोगों के शामिल होने की संभावना है,जिसकी सारी तैयारियां की जा रही हैं।वहीं अलग-अलग टीमें गठित कर आयोजन को चार हिस्सों में बांटा गया है,जिसमें पार्किंग व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था, खानपान व्यवस्था,वर वधू का आना-जाना,मेहमानों के रुकने बैठने का इंतजाम एवं अतिथियों का सम्मान एवं आदर सत्कार शामिल है।
न्यू मिल्लत वेलफेयर महिला विंग रहेगी सक्रीय।
वधु पक्ष और महिलाओं के समन्वय के लिए विशेष दायित्व न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग को सौंपा गया है,जो महिलाओं के बीच मौजूद रेहकर,महिलाओ के बीच समन्वय स्थापित करेंगी, प्रबंधन के आदेशानुसार महिलाओं के बीच पुरुष वर्ग का रेहना वर्जित रहेगा।
कब होगा आयोजन,क्या है समय।
न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह सम्मेलन 5 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को नर्मदापुरम के श्री कुंज गार्डन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सुबह 9:00 बजे से निकाह एवं वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे जिसमें विवाह की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।
क्या होगा ख़ास।
न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अलीम राईन ने बताया कि मिल्लत द्वारा आने वाले मेहमानों को सुबह का नाश्ता एवं वर,वधू पक्ष के 40-40 मेहमानों के भोजन की व्यवस्था भी न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा की जा रही है।वहीं न्यू मिल्लत वेलफेयर सोसाइटी और नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा विशेष उपहार दिए जाएंगे एवं नगर पालिका नर्मदापुरम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 49000/₹ हज़ार के चेक नव विवाहित जोड़ों को भेंट किए जाएंगे।