भव्यता के साँथ सिक्योरिटी पेपर मिल ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह,नर्मदा स्टेडियम में बच्चों ने दीं प्रस्तुति।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
प्रतिभूति कागज कारखाना ने नर्मदा स्टेडियम में मनाया गणतंत्र दिवस।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,वेंकटेश कुमार,मुख्य महाप्रबंधक ने झंडा वंदन किया। मुख्य महाप्रबंधक के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ समादेष्टा ने परेड का निरीक्षण किया।कार्यक्रम में एसपीएम के अपर महाप्रबंधक प्रभारी अमित कुमार,संयुक्त महाप्रबंधक अखिलेश गुप्ता,सीआईएसएफ के वरिष्ठ समादेशक वैभव दुबे, अप समादेशक ऋषिकेश सेजल, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान,केंद्रीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक एवं बच्चे आदि उपस्थित रहे।सीआईएसएफ की आत्मविश्वास से भारी टुकड़ियों ने भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी ताकत दिखाई। सीआईएसएफ के साथ ही केंद्रीय विद्यालय ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी परेड में हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में बताया कि एस.पी.एम अपने अधिकारियों, पर्यवेक्षकों,यूनियन पदाधिकारी, और कर्मचारियों के समन्वय से लगातार उन्नति कर रहा है और नित्य नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में बेस्ट टर्न आउट,आदर्श कर्मचारियों के साथ ही अन्य पुरस्कार भी बांटे गए।बाल भारती के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कड़ाके की सर्दी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,जिसकी सभी ने सराहना की।तालियों की गड़गड़ाहट से नर्मदा स्टेडियम पूरे समय गूंजता रहा।गणतंत्र दिवस समारोह समिति सदस्य प्रदीप शर्मा, प्रभाकर चौधरी,पलनी कुमार, अनिल विश्वकर्मा,नलिन पटेल, प्रमोद दुबे,अजय डहारे,श्रीमती राधा मनी,प्रदीप केसवानी का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन सुरेश अहिवासी एवं श्रीमती प्रीति रावत ने किया।आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)